आज सेक्टर-38 ए स्तिथ जीआईपी मॉल के प्रांगण में डेकाथलान स्पोर्ट्स एवं रन फ़ॉर लाइफ फॉउंडेशन के तत्वधान में समर क्वार्टर मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।जिसमे भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष नोएडा चमन अवाना मुख्य अतिथि के रूप में हरि झंडी दिखाकर मेराथन दौड़ की शुरुआत की जिसमे एनसीआर,दिल्ली हरियाणा व अन्य जगहों से खिलाड़ियों ने भाग लिया।मैराथन दौड़ 3 कैटेगिरीयो में हुई जिसमें बुजुर्गों व महिलाओं एवं छोटे बच्चों बीच क्रमशः10-5-2 किलोमीटर दौड़ लगाई गयी।मेराथन में 71 साल के दो बुजुर्ग खिलाड़ी रामफल सिंह,धनीराम सिंह को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर दौड़ में जीते विजेताओं को मेडल पहनाकर, स्मृति चिन्ह व उपहार देकर पुरुस्कृत किया गया। कार्यक्रम के आयोजनकर्ता रोहित कुमार,आलोक चौहान ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का धन्यवाद किया।इस मोके पर मनीष चौहान, प्रवीण झा, राहुल शर्मा,सुमित भाटी,पवन चौहान, विनोद पारीक, चंदन चौबे, कुंदन कुमार, रोशन गुप्ता,प्रदीप भारद्वाज,परविंदर राघव,हरीओम जादौन, जितेंद्र भड़ाना, संदीप कुमार,ऋषभ दुबे,पंकज त्रिपाठी, अवनीश दुबे आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मेराथन दौड़ में खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया