दिव्यांग और स्लम एरिया के बच्चों द्धारा रंगारंग कार्यक्रम

 



अगर मेहनत और सच्ची लगन हो तो कोई भी कार्य असंभव नहीं है आज मैं ऐसे बच्चो को देख रहा हूँ जो देख नहीं सकते लेकिन उनके अंदर प्रतिभा का आपार भंडार है और जो बोल नहीं सकते उनके अंदर वो ज़ज़्बा नज़र आता है जो आम इंसानो में देखने को कमतर ही मिलता है यह कहना था क्रिएटिव फिल्म डायरेक्टर सुनील पाराशर का जो अंकपाली संस्था द्धारा कंस्टीटूशन क्लब में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन करने पहुंचे। संस्था के संस्थापक व पूर्व सांसद बी. एल. शर्मा जोकि बीजेपी के मील के पत्थर है जिन्होंने कई बड़े नेताओं को स्थापित किया है। अंकपाली की फाउंडर निवेदिता शर्मा ने बताया कि हमारी संस्था कई वर्षो से स्लम एरिया में जाकर टैलेंटेड बच्चो को मंच देती है व वहां के लोगो की परेशानियों का भी निवारण करती है। इस कार्यक्रम में चार चाँद उस समय लगे जब बीजेपी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी, रमेश बिधुरी व जाने माने एक्टर व सांसद रवि किशन कार्यक्रम में पहुंचे। मनोज तिवारी ने बच्चो के लिए सूफी गीत झीनी चदरिया गीत गाया व बच्चो को मेहनत के लिए अग्रसर किया। रमेश बिधुरी ने कहा कि लाइफ कैरी ऑन संस्था भी इन दिनों बहुत अच्छा काम कर रही है। इस अवसर पर संस्था के मेंबर अतुल शर्मा, शरद कुमार, इवेंट मैनेजर सिद्धार्थ खन्ना, संजय भारद्धाज ने मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया। अंत में सुनील पाराशर द्धारा आये हुए अतिथियों और बच्चों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।