जापान फाउंडेशन ने पीवीआर सिनेमा के साथ मिलकर भारत में जापानीज़ फिल्म फेस्टिवल (जेएफएफ) के तीसरे संस्करण की शुरुआत की घोषणा की

 नई दिल्ली (अमन इंडिया)। जापान फाउंडेशन ने पीवीआर सिनेमा के साथ मिलकर भारत में जापानीज़ फिल्म फेस्टिवल (जेएफएफ) के तीसरे संस्करण की शुरुआत की घोषणा की है। यह घोषणा पीवीआर होम में की गई, जो कि पीवीआर लिमिटेड का सिर्फ मैंबर्स के लिए एक सोशल और लाइव एंटरटेनमेंट क्लब है। भारत में जापान की जीवंत संस्कृति का जश्न मनाते हुए, इस साल यह फेस्टिवल अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों की बढ़ती मांग को देखते हुए विभिन्न शहरों का सफर करेगा। छह महीने तक चलने वाले इस फिल्म फेस्टिवल का राजधानी में शुभारंभ 27 सितंबर  को पीवीआर सिलेक्ट सिटी, साकेत, नई दिल्ली में किया जाएगा।
समारोह में, जापान फाउंडेशन ने पीवीआर सिनेमा के सहयोग से आयोजित इस फेस्टिवल के दौरान प्रदर्शित होने वाली फिल्मों के नाम की घोषणा की, इसमें समीक्षकों द्वारा प्रशंसित और विश्व स्तर पर लोकप्रिय जापानीज़ फिल्में शामिल हैं। फेस्टिवल में रोमांस, ड्रामा, कॉमेडी आदि विभिन्न शैलियों की समकालीन जापानीज़ सिनेमा की फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें फीचर, अवाॅर्ड विजेता और एनीम फिल्में शामिल हैं।
आयोजित इस कार्यक्रम में भारत में जापानीज़ फिल्म फेस्टिवल के तीसरे संस्करण के उद्घाटन के अवसर पर जापान के असाधारण और पूर्ण शक्ति-युक्त माननीय राजदूत, केंजी हिरामत्सु उपस्थित थे। फेस्टिवल के ऑफिशियल कैटेलॉग के अनावरण के उपरांत, संजीव कुमार बिजली, जेएमडी, पीवीआर लिमिटेड, केंजी हीरामत्सु और कौरू मियामोतो, महानिदेशक, जापान फाउंडेशन, नई दिल्ली ने दर्शकों को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने फिल्मों और जेएफएफ-इंडिया द्वारा संभव हुए सहयोग के चलते हुए अंतर-सांस्कृतिक एवं औद्योगिक विकास के बारे में भी बताया।
इस मौके पर जेएमडी, पीवीआर सिंजीव बिजली ने कहा कि हम फिल्म फेस्टिवल के लिए लगातार तीसरे वर्ष जापानीज़ फाउंडेशन के साथ सहयोग करने को लेकर बहुत उत्साहित हैं। सिनेमा प्रेमियों की सकारात्मकता और पिछले दो संस्करणों से मिली प्रतिक्रिया ने इस साल इस कार्यक्रम में और भव्यता लाने के हमारे निर्णय को मजबूती प्रदान की है। हम विभिन्न शहरों में इस फेस्टिवल में कई विशेष जापानीज़ फिल्मों की स्क्रीनिंग करेंगे। पीवीआर सिनेमा ने हमेशा सिनेमाघरों में गुणवत्तापूर्ण कंटेंट और बेहतर अनुभव के माध्यम से अद्वितीय अनुभव प्रदान करने का प्रयास किया है।


Popular posts
राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना कुमार शर्मा को पुनः अगले कार्यकाल (2024-2027) के लिये अखिल भारत हिन्दू महासभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित किया
एनआरडब्ल्यूए अध्यक्ष सुमेर रावत महासचिव धीरज कुमार ने एसीपी ट्रैफिक पुलिस को मैन एंग्री की समस्या से अवगत कराया
Image
होटल फॉर्चून में इस वीक जश्न-ए- हैदराबादी फेस्टिवल का मज़ा ले: सैफ एल बी शर्मा
Image
पसमांदा समाज ने किरेन रिजीजु अल्पसंख्यक कार्य मंत्री से वक़्फ संशोधन विधेयक पर की मुलाक़ात
Image
फोर्टिस गुरुग्राम ने कैंसर केयर में क्रांतिकारी पहल की उत्तर भारत में पहली एमआर लिनेक टैक्नोलॉजी को पेश किया
Image