क्लियरवाॅटर एनालिटिक्स ने भारत में किया बिज़नेस आंपरेशंस का एक साल पूरा

 


नई दिल्ली (अमन इंडिया)। इन्वेस्टमेंट अकाउंटिंग एवं रिपोर्टिंग के लिए ग्लोबल एसएएएस प्रदाता, क्लियरवाटर एनालिटिक्स दिल्ली-एनसीआर आफिस में बिज़नेस आपरेशंस के एक साल पूरे होने का जश्न मना रहा है। कंपनी इस चुनौतीपूर्ण वक्त में भी दुनिया में निरंतर वृद्धि कर रही है और अपनी भारत स्थित टीमों के लिए प्रोडक्ट डेवलपमेंट टेलेंट नियुक्त करने की योजना बना रही है। 


क्लियरवाटर एनालिटिक्स के चीफ एक्ज़िक्यूटिव आफिसर, संदीप सहाय ने कहा कि वे भारत में अपने आपरेशंस का पहला साल पूरा कर रहे हैं। दिल्ली-एनसीआर में अपने प्रतिभाशाली प्रोफेशनल्स की टीम द्वारा की गई प्रगति पर उत्साहित हैं। उन्होंने क्लियरवाटर की टेक्नाॅलाॅजी, सर्विसिंग एक्सपर्टाईज़, एवं संस्कृति के मामले में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि इस साल दुनिया में विस्तार करते हुए कंपनी ने महामारी के दौरान ऐसे अभियान चलाए, जिनसे हमारे सभी सेंटरों का समेकित केंद्रण ग्राहकों की सपोर्ट करने पर हो सके। वाॅरेन बार्कले, चीफ टेक्नाॅलाॅजी आफिसर, क्लियरवाटर एनालिटिक्स ने कहा कि टेक्नाॅलाॅजिकल प्रगति के साथ आगे बने रहना हमारी कंपनी के मिशन के लिए बहुत जरूरी है, जिसकी मदद से हम इन्वेस्टमेंट अकाउंटिंग एवं एनालिटिक्स के लिए दुनिया का सबसे भरोसेमंद एवं विस्तृत साॅफ्टवेयर प्लेटफाॅर्म बने हुए हैं। मैनेजिंग डायरेक्टर, इंडिया फाॅर क्लियरवाटर एनालिटिक्स अनुराग सिंह ने कहा कि पिछले साल हमने भारत में एक शानदार प्रोडक्ट डेवलपमेंट टीम बनाई। हमें अभी बहुत कुछ करना है, इसलिए हम भारत में अपने साॅफ्टवेयर डेवलपमेंट के प्रयासों को स्केल कर रहे हैं।


Popular posts
राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना कुमार शर्मा को पुनः अगले कार्यकाल (2024-2027) के लिये अखिल भारत हिन्दू महासभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित किया
एनआरडब्ल्यूए अध्यक्ष सुमेर रावत महासचिव धीरज कुमार ने एसीपी ट्रैफिक पुलिस को मैन एंग्री की समस्या से अवगत कराया
Image
होटल फॉर्चून में इस वीक जश्न-ए- हैदराबादी फेस्टिवल का मज़ा ले: सैफ एल बी शर्मा
Image
पसमांदा समाज ने किरेन रिजीजु अल्पसंख्यक कार्य मंत्री से वक़्फ संशोधन विधेयक पर की मुलाक़ात
Image
फोर्टिस गुरुग्राम ने कैंसर केयर में क्रांतिकारी पहल की उत्तर भारत में पहली एमआर लिनेक टैक्नोलॉजी को पेश किया
Image