-बिसरख ब्लॉक के 110 स्कूलों के 1100 छात्रों को मिलेगा ब्लेजर
-23 जनवरी को जिलाधिकारी सुहास एल वाई हरौला से करेंगे शुभारंभ
-छलेरा, रोहिल्लापुर, मोहियापुर, इटेडा और होशियारपुर में अलग अलग तिथि में कार्यक्रम
-प्राइमरी स्कूल के 12 और जूनियर के 6 मेधावी बच्चो का होगा सम्मान
नोएडा (अमन इंडिया)। नोएडा लोकमंच सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती से नोएडा के बिसरख ब्लॉक में मेधावी प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है। इसका शुभारंभ गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी सुहास एल वाई हरौला गांव के प्राइमरी स्कूल से 23 जनवरी को दोपहर 12 बजे करेंगे।
नोएडा लोकमंच के महासचिव महेश सक्सेना ने बताया कि संस्था का उद्देश्य खेल और पढ़ाई में मेधावी छात्रों का सम्मान किया जाए। इसी कड़ी में प्राइमरी स्कूल की कक्षा 3, 4 व 5 के (2 खेल और 2 पढ़ाई )में श्रेष्ठ बच्चो को सम्मानित किया जाएगा। इसी तरह जूनियर हाई स्कूल के कक्षा 6 , 7 व 8 के एक खेल और एक पढ़ाई में मेधावी बच्चों का सम्मान होगा। ये कार्यक्रम 25 जनवरी को रोहिल्लापुर, 26 जनवरी को मोहियापुर, 27 जनवरी को इटेडा, 28 जनवरी को छलेरा व 29 जनवरी को होशियारपुर में होगा। इसमे बिसरख ब्लॉक के लगभग 110 सरकारी स्कूल शामिल होंगे। 29 जनवरी को समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व शिक्षा सचिव सुशील चन्द्र त्रिपाठी व गौतमबुद्धनगर जिले के मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह मौजूद रहेंगे। पूर्व शिक्षा सचिव सुशील चन्द्र त्रिपाठी मोहिया पुर में भी रहेंगे।