युवा निर्माण वाहिनी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने तांडव को लेकर ज्ञापन दिया

नोएडा (अमन इंडिया)। युवा निर्माण वाहिनी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने तांडव


वेब सीरीज को प्रतिबंधित करने की मांग की तथा सैफ अली खान के पोस्टरों को जलाया।युवा निर्माण वाहिनी द्वारा तांडव वेब सीरीज के विरोध में विजय चौक लक्ष्मी नगर में विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान तांडव वेब सीरीज को बैन करने तथा इसे बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही एवं गिरफ्तारी की मांग की गई।

 कार्यकर्ताओं ने तांडव वेब सीरीज के निर्देशक अली अब्बास, प्रमुख कलाकार सैफ अली खान व मोहम्मद जीशान अय्यूब आदि कलाकारों के पोस्टर जलाए तथा पोस्टरों को जूते चप्पलों से पीटा गया और नारेबाजी की गई। प्रदर्शन के पश्चात वाहिनी के प्रमुख कार्यकर्ताओं ने लक्ष्मी नगर थाने पहुंचकर सैफ अली खान एवं अन्य कलाकारों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई, जिसमें कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की गई।

 युवा निर्माण वाहिनी के सचिव दानवीर विद्यालंकार ने रोष व्यक्त करते हुए कहा हमारी वैदिक सनातन संस्कृति सारे संसार को मानवता का पाठ पढ़ाती है तथा प्रेम और अहिंसा का संदेश देती है। हमारे देवी देवताओं और महापुरुषों ने सदैव मानव कल्याण के कार्य किए थे, किंतु अली अब्बास, सैफ अली खान, मोहम्मद जीशान अय्यूब आदि ने तांडव जैसी सीरीज में हमारे देवी देवताओं का उपवास उड़ाकर घोर अपराध किया है। हम तांडव वेब सीरीज को बैन करने तथा सभी कलाकारों की गिरफ्तारी एवं कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग करते हैं।

 अन्य साथी डॉक्टर कमल गुप्ता ने कहा हमारे आराध्य देव भगवान शिव का उपवास उड़ाया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। डॉक्टर राज योगी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा अगर कानूनी कार्रवाई नहीं होती है तो अब हिंदू जनता स्वयं जागे और देवी-देवताओं का उपहास उड़ाने वालों को खुद सबक सिखाएं ताकि भविष्य में कोई इस तरह की हिम्मत ना कर सके।सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रभारी हिमांशु बाली, योगाचार्य अवनीश परिहार, एडवोकेट संजीव सराफ, आलोक जी, पवन जी एवं गौरव शर्मा आदि ने भी अपना रोष व्यक्त किया।

Popular posts
राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना कुमार शर्मा को पुनः अगले कार्यकाल (2024-2027) के लिये अखिल भारत हिन्दू महासभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित किया
एनआरडब्ल्यूए अध्यक्ष सुमेर रावत महासचिव धीरज कुमार ने एसीपी ट्रैफिक पुलिस को मैन एंग्री की समस्या से अवगत कराया
Image
होटल फॉर्चून में इस वीक जश्न-ए- हैदराबादी फेस्टिवल का मज़ा ले: सैफ एल बी शर्मा
Image
पसमांदा समाज ने किरेन रिजीजु अल्पसंख्यक कार्य मंत्री से वक़्फ संशोधन विधेयक पर की मुलाक़ात
Image
फोर्टिस गुरुग्राम ने कैंसर केयर में क्रांतिकारी पहल की उत्तर भारत में पहली एमआर लिनेक टैक्नोलॉजी को पेश किया
Image