सड़क सुरक्षा माह के मद्देनजर नोएडा बस एसोसिएशन ने एक कार्यशाला का आयोजन किया

नोएडा (अमन इंडिया)। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के मद्देनजर कल मंगलवार को नोएडा बस एसोसिएशन ने एक कार्यशाला का आयोजन



किया। जिसमें वाहन चालकों व बस ऑपरेटर आदि का हेल्थ चेकअप एवं नेत्र परीक्षण किया गया। यह आयोजन सेक्टर 40 स्थित प्रीत मंच के भवन में किया गया। इस अवसर पर लोगों को सड़क सुरक्षा के संबंध में वीडियो के माध्यम से जागरूक किया गया। साथ ही यातायात से संबंधित समस्याओं के बारे में परिवहन अधिकारियों एवं यातायात अधिकारियों को अवगत कराया गया। एसोसिएशन के महासचिव अनिल दीक्षित ने यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए हर चौराहे पर बाएं साइड यू टर्न को चौराहे से करीब 100 मीटर पहले बनाने पर जोर दिया। जिससे जाम की समस्याएं काफी हद तक कम होगी। समाजवादी पार्टी नेता अशोक चौहान ने बताया कि नोएडा को बसाने में बस संचालकों का अहम योगदान रहा है। नोएडा प्राधिकरण द्वारा नोएडा शहर में जो ट्रांसपोर्ट नगर बताया गया है वह अतुलनीय है। नोएडा बस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने यातायात व्यवस्था को लेकर अपनी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया। जिसका परिवहन अधिकारियों एवं यातायात अधिकारियों ने गंभीरता पूर्वक निराकरण करने का आश्वासन दिया।

इस मौके पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशांत तिवारी, अजय मिश्रा ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम के दौरान सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशांत तिवारी, अजय मिश्रा, यात्री कर अधीक्षक श्रीमती ज्योति मिश्रा यातायात निरीक्षक रविंद्र कुमार वशिष्ठ,टीएसआई बलबीर सिंह  के साथ-साथ कई यातायात उप निरीक्षक मौजूद रहे। इस मौके पर नोएडा बस एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप धूपर महासचिव अनिल दिक्षित पीएस चौधरी कौशल अग्रवाल संजय नंबरदार ठाकुर आलोक सिंह अशोक चौहान  कुंवर नूर मोहम्मद अनिल सिंह, शकील अहमद, समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Popular posts
राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना कुमार शर्मा को पुनः अगले कार्यकाल (2024-2027) के लिये अखिल भारत हिन्दू महासभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित किया
एनआरडब्ल्यूए अध्यक्ष सुमेर रावत महासचिव धीरज कुमार ने एसीपी ट्रैफिक पुलिस को मैन एंग्री की समस्या से अवगत कराया
Image
होटल फॉर्चून में इस वीक जश्न-ए- हैदराबादी फेस्टिवल का मज़ा ले: सैफ एल बी शर्मा
Image
पसमांदा समाज ने किरेन रिजीजु अल्पसंख्यक कार्य मंत्री से वक़्फ संशोधन विधेयक पर की मुलाक़ात
Image
फोर्टिस गुरुग्राम ने कैंसर केयर में क्रांतिकारी पहल की उत्तर भारत में पहली एमआर लिनेक टैक्नोलॉजी को पेश किया
Image