फोर्टिस अस्पतालों में महिला दिवस के मौके पर 1500 से ज़्यादा महिलाओं को कोविड19 का मुफ्त टीका लगाया गया


 दिल्ली/नोएडा। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौक पर फोर्टिस हेल्थकेयर के अस्पतालों में 1500 से ज़्यादा महिलाओं को मुफ्त में कोविड19 का टीका लगाया गया। फोर्टिस हेल्थकेयर भारत में स्वास्थ्य सेवाएं देने वाले सबसे बड़े नेटवर्क में से एक है। उम्मीदवारों को सरकार द्वारा तय नियमों के आधार पर चुना गया था। दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता, मोहाली, जयपुर और लुधियाना में टीकाकरण किया गया।

फोर्टिस हेल्थकेयर के प्रबंध निदेशक और सीईओ, डॉ आशुतोष रघुवंशी ने कहा, “महिलाएं घर और ऑफिस दोनों जगह महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। फोर्टिस हेल्थकेयर में महिला कर्मचारियों की संख्या लगभग 60% है। डॉक्टर, हेल्थकेयर वर्कर, फ्रंटलाइन स्टॉफ और अन्य भूमिकाओं के तौर पर संस्थान को सफल बनाने में इनका बहुत महत्वपूर्ण योगदान है। महिलाओं का स्वास्थ्य हमेशा हमारी प्राथमिकता रहा है। महिलाओं के मुफ्त टीकाकरण के ज़रिए हम उनके प्रति अपना आभार व्यक्त कर रहे हैं। हम अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर भारत की प्रत्येक महिला की सफलता और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं

टीका लगावाने आई 66 वर्षीय महिला की बेटी ने कहा, “अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर पूरे भारत में महिलाओं का मुफ्त टीकाकरण करके फोर्टिस हेल्थकेयर ने बहुत बड़ी पहल की है। मैं सभी से अपील करती हूं कि वे खुद आगे आकर टीका लगवाएं। मेरी मां की उम्र काफी ज़्यादा है। वे गठिया की मरीज़ हैं और उनके कंधों में अक्सर दर्द रहता है। अस्पताल के कर्मचारी मां की इस परेशानी के प्रति काफी संवेदनशील थे और टीकाकरण की प्रक्रिया बहुत आसानी से पूरी हो गई। टीकाकरण की इस सुविधा से वहां आई महिलाएं बहुत खुश थी।”


Popular posts
राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना कुमार शर्मा को पुनः अगले कार्यकाल (2024-2027) के लिये अखिल भारत हिन्दू महासभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित किया
एनआरडब्ल्यूए अध्यक्ष सुमेर रावत महासचिव धीरज कुमार ने एसीपी ट्रैफिक पुलिस को मैन एंग्री की समस्या से अवगत कराया
Image
होटल फॉर्चून में इस वीक जश्न-ए- हैदराबादी फेस्टिवल का मज़ा ले: सैफ एल बी शर्मा
Image
पसमांदा समाज ने किरेन रिजीजु अल्पसंख्यक कार्य मंत्री से वक़्फ संशोधन विधेयक पर की मुलाक़ात
Image
फोर्टिस गुरुग्राम ने कैंसर केयर में क्रांतिकारी पहल की उत्तर भारत में पहली एमआर लिनेक टैक्नोलॉजी को पेश किया
Image