नोएडा (अमन इंडिया)। नोएडा काॅलेज आफ फिजिकल एजूकेशन (एनसीपीई) में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के अन्तर्गत 7 दिवसीय सेवा शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने पूरी निष्ठा के साथ समाज के प्रति अपनी सेवाओं का योगदान दिया।
शिविर का आयोजन महाविद्यालय के सहायक आचार्य दुष्यन्त राणा के मार्गदर्शन में किया गया। चार दिवसीय शिविर में प्रथम दिन प्रत्येक परिवार का सर्वे व पानी बचाओ अभियान के बारे में लोगों को जागरूक किया। दूसरे दिन भारत सरकार द्वारा संचालित स्वच्छ भारत अभियान के तहत गांव में सफाई की गयी व लोगों को भी जागरूक किया। तीसरे दिन महिला सशक्तिकरण से सम्बन्धित कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। चौथे दिन ग्राम प्रधानों द्वारा छात्रों को पंचायत शासन प्रणाली के विषय जानकारी दी गई। पांचवे दिन मजदूर वर्ग के क्षेत्रों में जाकर स्थितियों का जायजा तथा छठे दिन महिला सशक्तिकरण व समाज के प्रति युवाओं की जिम्मेदारियों का सदेंश देते हुये नुक्कड़ नाटक तथा अन्तिम दिन खेल-कूद व रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए।