उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नोएडा इकाई और नोएडा स्टेशनरी वेलफेयर एसोसिएशन के सौजन्य से आज सेक्टर 5 स्थित हरौला लेबर चौक पर मास्क वितरण



नोएडा (अमन इंडिया)। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नोएडा इकाई और नोएडा स्टेशनरी वेलफेयर एसोसिएशन के सौजन्य से आज सेक्टर 5 स्थित हरौला लेबर चौक पर मास्क वितरण


के साथ-साथ लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया।

  इस मौके पर पैदल यात्रियों व थ्री व्हीलर सहित अन्य वाहनों पर सवार यात्रियों को मास्क दिया गया तथा उन्हें सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने एवं बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने की बात कही गई। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष नरेश कुच्छल व चेयरमैन रामअवतार सिंह ने कहा कि सभी व्यापारियों को अवगत करा दिया गया है कि दुकान पर कोरोनावायरस गाईडलाइन का पालन करते हुए अपने ग्राहकों को भी कोरोना महामारी के प्रति सतर्क, सजग रहने के लिए प्रेरित करें।

 उन्होंने कहा कि पिछले साल 78 दिन के लंबे लॉकडाउन पर व्यापारियों ने सरकार के साथ खड़ी रही है और सरकार को पर्याप्त सहयोग किया है। हमारे सभी प्रतिष्ठान बंद रहे बावजूद व्यापारियों ने दुकानों के किराए भरे, बिजली बिल अदा किया, जीएसटी भरी, बैंकों की किस्त अदा की तथा अपने कर्मचारियों को आर्थिक सहारा भी दिए। उन्होंने कहा कि व्यापारियों ने लॉकडाउन की गहरी मार झेलने के बाद भी सेवाभावी संस्थाओं के माध्यम से दिन-रात मेहनत कर तथा कोरोना की भयावहता को नजरअंदाज कर व जान की परवाह न करते हुए जरूरतमंदों को राहत सामग्री व भोजन भी उपलब्ध करवाया। इस मौके पर 1500 से अधिक लोगों को मास्क का वितरण किया गया।

 इस अवसर पर स्टेशनरी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष जेपी जलान ने कहा कि कोरोनावायरस के संक्रमण से सुरक्षित रहने के लिए सरकारी गाइडलाइन का पालन जरूरी है। इस मौके पर उत्तर प्रदेश व्यापार प्रतिनिधि मंडल की अध्यक्ष नरेश कुच्छल, चेयरमैन रामअवतार सिंह महामंत्री दिनेश महावर वरिष्ठ महामंत्री मनोज भाटी महामंत्री संदीप चौहान, महामंत्री सत्यनारायण गोयल, राधेश्याम गोयल व नोएडा स्टेशनरी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष जेपी जलान, वारिस अली, बृजेंद्र वशिष्ठ, साजिद अली खान, गणेश, जावेद आदि उपस्थित रहे।