नॉएडा (अमन इंडिया)। संस्थाओं के शहर नॉएडा में हमेशा सामाजिक संगठन ज़रूरतमंदों की मदद करते हुए आये हैं , ऐसे में बहलोलपुर में लगी आग और उसके कारण हुई तबाही के बाद सामाजिक संगठनों का समूह 'एक्टिव एनजीओ ' द्वारा पीड़ितों की मदद की गई है , शहर के समाजसेवी एवं नवरतन फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री अशोक श्रीवास्तव एवं नॉएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री रंजन तोमर द्वारा इस समूह की परिकल्पना कर खाका खींचा गया जो आज सम्मिलित रूप से प्रयासरत है , खास बात यह है के सभी सम्मानित संस्थाएं अपने अपने क्षेत्र में अलग अलग तरीके से कार्यरत हैं और ज़रूरत पड़ने पर एक दुसरे की पूरक बन जाती हैं , बहलोलपुर त्रासदी के बाद लगातार इन संस्थाओं ने लक्ष्य आधारित रणनीति के तहत कार्य किया और प्रशाशन के साथ मिलकर एवं विधायक श्री पंकज सिंह के आवाहन पर ज़रूरतमंदों को सूखा राशन एवं अन्य रोज़मर्रा की आवश्यक चीज़ें बांटी , इसके आलावा उन्हें पका हुआ खाना भी परोसा।
संस्थाओं के इस समूह में विशेष योगदान देने वालों में आयोम वेलफेयर सोसाइटी से श्री प्रेरित मान सिंह , चैलेंजर्स ग्रुप से श्री प्रिंस शर्मा , नारी प्रगति संस्था से श्रीमती मीनाक्षी त्यागी , युवा सर्फाबाद टीम से श्री सोनू यादव एवं श्री रविकांत शर्मा ,हेल्पिंग हैंड्स से श्रीमती रजनी कटारिया , रामा फाउंडेशन की ओर से श्रीमती नम्रता नारायण , बीभारती संस्था , निवेदा फाउंडेशन , नव ऊर्जा युवा संस्था , शहीद भगत सिंह सेना , युवा क्रांति सेना समेत अन्य संस्थाओं ने सहयोग दिया।