कांग्रेसियों ने बहलोलपुर आगजनी घटना से प्रभावित लोगों की हर संभव मदद करने की सरकार/जिला प्रशासन से की अपील

नोएडा (अमन इंडिया)। महानगर कांग्रेस कमेटी नोएडा के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से सौंपा गया नोएडा ने बहलोलपुर आगजनी घटना से प्रभावित लोगों की हर संभव मदद करने की सरकार/जिला प्रशासन से की अपील-


शहाबुद्दीन अध्यक्ष महानगर कांग्रेस कमेटी नोएडा 

नोएडा, गांव बहलोलपुर सेक्टर- 65, नोएडा झुग्गी बस्ती में भयंकर अचानक आग लगने से आज भारी जन धन की हानि हुई बच्चों सहित कई लोगों की जान चली गई 

महानगर कांग्रेस कमेटी नोएडा ‌ने घटना से प्रभावित गरीब असहाय लोगों की मदद करने के लिए सभी से आगे आकर मदद करने की अपील किया साथ ही सरकार/ जिला प्रशासन से घटना की उचित जांच करने और प्रभावित लोगों के रहने, खाने- पीने की व्यवस्था करने साथ ही घटना में घायलों का समुचित इलाज करवाने और प्रभावित लोगों की आर्थिक मदद/ मुआवजा दिए जाने की मांग सरकार जिला प्रशासन से किया है। इस मौके पर मुख्य रूप से महानगर कांग्रेस कमेटी नोएडा अध्यक्ष शहाबुद्दीन, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य दिनेश आवाना,उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सद्स्य सतेन्द्र शर्मा,युवा कांग्रेस गौतम बुद्ध नगर जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर, किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौतम अवाना ,महिला अध्यक्ष उषा शर्मा, प्रदेश महासचिव लियाकत चौधरी, हरीश यादव, विक्रम चौधरी ,राजन बिष्ट , दया शंकर पांडे,श्याम सिंह राणा , ब्लॉक अध्यक्ष सोविंदर यादव, अशरफ ,रिजवान चौधरी , एचआर गांधी, डॉक्टर सीमा, जगबीर यादव, जगपाल चौहान ,वंदना पांडे ,अंजू पांडे ,मंजू ,निशा मिश्रा ,अमृता शर्मा ,मौसम, शिवानी गुप्ता ,शशि बिष्ट तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे ।