*कोविड-19 की दूसरी लहर के चलते घोषित लॉकडाउन की अवधि में आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की आपूर्ति के लिए होंगे ई-पास जारी।*
*ई- पास जारी करने के लिए अधिकारियों को किया गया नामित।*
*गौतम बुध नगर (अमन इंडिया) । शासनादेश के क्रम में जिलाधिकारी गौतम बुध नगर सुहास एलवाई ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 की दूसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए घोषित लॉक डाउन की अवधि में आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की आपूर्ति के लिए ऑनलाइन ई पास जारी करने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि आमजन चिकित्सा सेवाएं प्राप्त करने के लिए भी ई पास के लिए आवेदन कर सकते हैं एवं ई पास का आवेदन करने के लिए आवेदक rahat.up.nic.in पर उपलब्ध लिंक rahat.up.nic.in/epass के माध्यम से अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, किसी भी आवेदक को ई पास के लिए कार्यालय में आने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने बताया कि जनपद की सीमा के अंतर्गत एवं प्रदेश की सीमा के भीतर अंतर्जनपदीय पास जारी करने के लिए डिप्टी कलेक्टर कोमल पवार व अंकित कुमार वर्मा, प्रदेश के बाहर के राज्यों के लिए विशिष्ट मामलों में ई पास जारी करने के लिए नगर मजिस्ट्रेट नोएडा, ई पास जारी करने में तकनीकी व्यवस्थाओं में सहयोग के लिए जिला सूचना विज्ञान अधिकारी पवन मंगल तथा ईपास से संबंधित अनुश्रवण के लिए अपर जिलाधिकारी प्रशासन को नामित किया गया है।