नोएडा। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, नोएडा इकाई द्वारा आज जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर व प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम भेजे गए पत्र में शादी-विवाह के सीजन में बाजार को खोले जाने की मांग की गई है।
इस प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष नरेश कुच्छल ने भेजे गए पत्र में कहा है कि कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण समस्त उद्योग एवं व्यापार पूरी तरह से ठप पड़ गया है। साथ ही वर्तमान समय में शादी-विवाह का सीजन भी चल रहा है। ऐसे में दुकानों के बंद होने से शादी-विवाह के लिए आवश्यक सामान जैसे जेवर, कपड़े, बर्तन, जूते, कॉस्मेटिक सामान व अन्य सामान नहीं मिल पा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आज कोविड 19 के कारण आज समाज के सभी वर्ग प्रभावित हुए हैं। ऐसे में कहीं भी बाजार को बंद न किया जाय। यदि बाजार बंद करना अति आवश्यक हो तो ऐसी दशा में प्रतिदिन सुबह या शाम 4 घंटे के लिए बाजार खोले जाने की अनुमति सरकार द्वारा जारी किया जाय।
उन्होंने कहा कि बाजार बंद होने से शादी -विवाह पर सीधा असर पड़ रहा है। एक तरफ बारातियों के लिए जहां भोजन व जलपान की सामग्री नहीं मिल पा रहा है, वहीं अन्य सामान की उपलब्धता नहीं है। साथ ही शादियों के लिए होटल,बारात घरों की बुकिंग, बैंड बाजा, कैटर्स, फोटोग्राफर, टेंट ,लाईट, हलवाई, फूलमाला, आतिशबाजी के लिए दिया गया एडवांस राशि डूब रहा है। स्थिति यह है कि कई शादियां टूट भी रहे हैं।
नरेश कुच्छल ने पत्र द्वारा कहा कि अप्रैल और मई के दो महीने तकरीबन सभी दुकानें बंद होने के कारण व्यापार नहीं के बराबर हुआ है। ऐसी स्थित में बिजली बिल, हाउस टैक्स, कर्मचारियों का वेतन एवं दुकान के किराया सहित अन्य खर्चों का भुगतान करना असंभव है। ऐसी दशा में व्यापारी वर्ग भारी पीड़ा के दौर से गुजर रहा है।
पत्र भेजनेवालों में अध्यक्ष नरेश कुच्छल, चेयरमैन राम अवतार सिंह, वरिष्ठ महामंत्री मनोज भाटी, महामंत्री दिनेश महावर, अंकित कौशिक, ओमपाल शर्मा आदि शामिल रहे।