अलविदा के दिन अपने अपने घरों में करें नमाज अदा: एहसान खान

 भाजपा के वरिष्ठ नेता व क्षेत्रीय मंत्री एहसान खान अल्पसंख्यक मोर्चा पश्चिमी उत्तर प्रदेश ने की समस्त देशवासियों से अपील अलविदा के दिन अपने अपने घरों में करें नमाज अदा


,

देश में वैश्विक महामारी ने विराट रूप-धारण कर कोहराम मचा रखा है हजारों परिवारों ने अपने प्रिय जनों को खो दिया हैं हम सबको बड़े ही सावधानी से इस महामारी को परास्त कर विजय प्राप्त करनी है इस बीच मुस्लिम समाज के पवित्र रमजान महीना चल रहा है जिसका आखरी जुमा यानी की अलविदा है समस्त देश के मुस्लिम धर्मगुरु व सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील है कि अपने अपने ही घर में अलविदा की नमाज अदा कर अल्लाह ताला से इस वैश्विक महामारी को खत्म करने की दुआ मांगे