नेफोमा एक्सप्रेस आज ग़ाज़ियाबाद में:अन्नू खान


गोयल एंटरप्राइज के लिए रवाना कर दिए गए जो कि आज देर रात तक हमें मिल जाएँगे। 


नोएडा (अमन इंडिया) । रश्मि पाण्डेय ने बताया की जैसा कि हम सभी को ज्ञात है कि कल हरिद्वार में गैस फ़िलिंग की दिक़्क़तों को लेकर नेफोमा ने प्राधिकरण से शिकायत की थी जिसके बाद ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने तुरंत सज्ञान में लेते हुए सोसाईटी में चल रही L1 सुविधा के लिए ग़ाज़ियाबाद के गोयल एंटरप्राइज को सौंपा है जिसके परिणाम स्वरूप आज नेफोमा ने क़रीब 20 सिलेंडर आज रवाना कर दिए है। 

नेफोमा के उपाध्यक्ष महावीर ठससू ने इस पहल का स्वागत किया है ग्रेटर नॉएडा वसियों के लिए यह पहल बहुत अच्छी है जिसमें समय की काफ़ी बचत होगी। बड़े सिलेंडर 500 रुपए छोटा 200 रुपए में भरा जाएगा जो कि एजेन्सी को देय होगा। लोकल ट्रांसपोर्ट का किराया पहले की तरह ही निवासियों में विभाजित किया जाएगा।