शिक्षा विभाग में फैले फर्जीवाड़े एवं भरस्टाचार के खिलाफ डिजिटल माध्यम से विरोध प्रदर्शन किया

 नोएडा (अमन इंडिया)।उत्तरप्रदेश काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार "लल्लू" के आव्हान पर महानगर काँग्रेस कमेटी नोयडा द्वारा  भाजपा की योगी सरकार के शिक्षा विभाग में फैले फर्जीवाड़े एवं भरस्टाचार के खिलाफ डिजिटल माध्यम से विरोध प्रदर्शन किया


गया। सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा यह विरोध प्रदर्शन सैक्टर 10 स्थित पार्टी कार्यालय पर डिजिटल माध्यम फेसबुक व यूट्यूब से किया गया। आज के प्रदर्शन को डिजिटल माध्यम से संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष शाहबुद्दीन ने बताया कि उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मिली भगत से शिक्षा विभाग में फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। अभी हाल ही में योगी सरकार में बेशक शिक्षा राज्यमंत्री  सतीश चंद्र द्विवेदी ने फर्जीवाड़ा करके अपने भाई को विश्वविद्यालय में सहायक व्याख्याता के पद पर लगा दिया। यह तो वो मामला है जो संज्ञान में आया है इसके अलावा भी न जाने कितने अपनों को फर्जीवाड़ा करके नौकरी दी गयी होंगी। काँग्रेस इस पूरे फर्जीवाड़े की जांच की मांग करती है तथा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त करने की मांग करती है। शाहबुद्दीन ने कहा कि भाजपा सरकार 12वीं कक्षा की परीक्षा करवाना चाह रही है जो इस कोरोना काल में बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़  है। काँग्रेस मांग करती है कि जब तक 100% वैक्सीन नहीं हो जाती तब तक 12वीं कक्षा की परीक्षाओं को स्थगित रखा जाए। आज के डिजिटल प्रदर्शन में शामिल पदाधिकारियों में महानगर अध्यक्ष शाहबुद्दीन, जिला प्रभारी सुनील बिश्नोई, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के युवक काँग्रेस अध्यक्ष ओमवीर यादव, पूर्व महानगर अध्यक्ष मुकेश यादव, एआईसीसी दिनेश अवाना, राजकुमार भारती, पीसीसी फिरे सिंह नागर, यूथ काँग्रेस जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर, प्रवक्ता पवन शर्मा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव लियाक़त चौधरी,   सेवादल अध्यक्ष विक्रम सेठी, पीसीसी प्रमोद शर्मा, अशोक शर्मा, महानगर उपाध्यक्ष ललित अवाना, जितेंद्र अम्बावत, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष राजकुमार मोनू, डॉ इमरान सुबेर, रिजवान चौधरी, रवि माथुर, शारुख सैफी, कुशलपाल बघेल, बिरो देवी, रणबीर भाटी, पंकज बाल्मीकि, मोहम्मद गुडडू, नौशाद अली, सूरज, अशरफ, सैलानी सोलंकी, सजीरा खातून, नरेश राणा, नवीन पांडेय, विमलेश,जितेन्द्र शर्मा, हरेन्द्र शर्मा व विनीत शर्मा सहित दर्जनों कार्य कर्ता उपस्थित रहे।