उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गौतमबुद्धनगर आगमन पर समीक्षा बैठक की

 *प्राइवेट अस्पतालों का होगा ऑक्सीजन ऑडिट*


*प्रत्येक जनपद में प्रदेश की तरह कोविड टीम का गठन हो, जो पूरी स्थिति पर नजर रखते हुए, उसे मॉनिटर करे*


*प्रत्येक वैक्सीनेशन सेंटर पर कॉल सेंटर जरूर बनें, जिससे वैक्सीन कराने वाले लोगों को कॉल करके आने से पहले दिए जाने वाले जरूरी प्रिकॉशन के बारे में बताया जाए*


*महिला व बच्चों के लिए अलग अस्पताल तत्काल चालू करा दिया जाए तथा उनकी सहायता के लिए 102 नंबर एंबुलेंस को तैनात किया जाए*


*प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति का राशन कार्ड बने तथा राशन कार्ड की दुकानों पर एक नोडल अधिकारी की तैनाती हो, जिससे प्रत्येक जरूरतमंद को मुफ्त मिलने वाला अनाज सही वितरित हो सके*


*अधिकारी, जनप्रतिनिधियों से निरंतर संवाद कायम रखें तथा किए जा रहे कार्यों को उन्हें सूचना देने के साथ-साथ प्रत्येक सप्ताह वेबिनार के माध्यम से मीटिंग करना सुनिश्चित करें*


नोएडा (अमन इंडिया)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मा0 योगी आदित्यनाथ ने गौतमबुद्धनगर आगमन पर समीक्षा बैठक में


कहे। मुख्यमंत्री मा0 योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि *’’इस महामारी को कम न आंका जाए, निरंतर लोगों को जागरूक करने का कार्य जारी रहे तथा कोरोना के प्रोटोकाॅल का पालन कराए जाने के लिए निरंतर अभियान चलाए जाएं। कैंटोनमेंट जोन में कोई नरमी न बरती जाए।’’*

जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री मा0 योगी आदित्यनाथ को निम्नलिखित बिंदुओं का संज्ञान लेने हेतु निवेदन किया।

01. प्रदेश की सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को अभिलंब क्रियाशील बनाते हुए, वहां सुचारू रूप से इलाज आरंभ किया जाए, जिससे ग्रामीण क्षेत्र में फैल रहे संक्रमण से हालात बिगड़ने से पहले ही स्थिति को संभाला जा सके।

02. स्थानीय लोगों को वैक्सीनेशन कराए जाने में आ रही दिक्कतों के लिए नियमों पर पुनर्विचार करते हुए, ग्राम स्तर पर ऐसी व्यवस्था की जाए, जिससे उन्हें कोई दिक्कत न हो।

03. कोरोना महामारी के समय स्थानीय लोगों को जनपद में बेड मिलने में काफी दिक्कतें सामने आई हैं और यह भावनात्मक पहलू है कि *’’जिन लोगों की जमीनों पर अस्पताल बने हुए हैं, उन लोगों को अपना इलाज इस बुरे वक्त में कराए जाने के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ी हैं।’’*

अतः एक ऐसी व्यवस्था बनाई जाए, जिससे स्थानीय लोगों को जरूरत पड़ने पर इलाज की सुविधा तत्काल प्रदान की जा सके। इस अवसर पर गौतमबुद्धनगर के सांसद डा0 महेश शर्मा, विधान परिषद सदस्य पं0 श्रीचंद शर्मा, विधायक दादरी मा0 तेजपाल नागर व नोएडा विधायक मा0 पंकज सिंह ने भी जनहित से संबंधित सुझाव मा0 मुख्यमंत्री के समक्ष रखे।