सेक्टर 17 A के RWA ने आयोजित किया वैक्सिनेशन कैम्प



नोएडा(अमन इंडिया)। सेक्टर 17 A नोयडा के निवासियों ने कैलाश अस्पताल के सहयोग से अपने कर्मचारियों जैसे ड्राइवर, आया, गार्ड, एवं घरेलू सहायिकाओं को अपने निजी खर्च पर वैक्सीन लगवाया, 

कार्यक्रम के आयोजन में आर डब्ल्यू ए अध्यक्ष विवेक सहगल, सेक्रेटरी राजन गर्ग,सुभाष सिंघल,एस एस खेतान,विनय सिंह,मुकुल वाजपेयी का विशेष योगदान रहा। यहीं पर पूर्व राज्यसभा सदस्य श्री बलबीर पुंज ने भी अपनी पत्नी के साथ वैक्सीन की दूसरी ख़ुराक़ ली कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि संजय बाली, फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा,अशोक मिश्र, जे पी उप्पल,योगेश शर्मा सहित सेक्टर के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।