आरडब्ल्यूए सैक्टर 19 ने किया टीकाकरण कैंप का आयोजन


नोएडा(अमन इंडिया)।कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सैक्टर 19 आरडब्ल्यूए ने


कैलाश अस्पताल के सहयोग और फोनरवा के संरक्षण में सामुदायिक केंद्र सैक्टर 19 में कोविशील्ड टीकाकरण कैंप लगाया जिसमें कुल 150 से अधिक निवासियों ने विधिवत टीका लगवाया । टीकाकरण कैंप का क्षेत्रीय सांसद माननीय डॉ. महेश शर्मा ने सांसद प्रतिनिधि श्री संजय बाली जी, विधायक प्रतिनिधि श्री अनिल सिंह जी, निवर्तमान अध्यक्ष अग्रवाल मित्र मंडल श्री संजय गोयल जी के साथ कैंप का अवलोकन किया । फोनरवा अध्यक्ष श्री योगेन्द्र शर्मा, कोषाध्यक्ष श्री अशोक मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री राजीव गर्ग व ओ पी यादव व अन्य पदाधिकारियों तथा डी डी आर डब्ल्यू ए के अध्यक्ष श्री एन पी सिंह जी ने अपनी गरिमामयि उपस्थिति की और कैंप का निरीक्षण किया । सभी गणमान्य व्यक्तियों ने आरडब्ल्यूए सैक्टर 19 के सामाजिक कार्यों की सराहना की । आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष श्री लक्ष्मी नारायण व महासचिव श्री रोहित श्रीवास्तव के नेतृत्व में कोषाध्यक्ष श्री राम कुमार शर्मा व अन्य पदाधिकारियों -- सर्वश्री हर्षपाल सिंह रावत, एन सी वरुण, एम एल प्रताप, आर एन कपूर, मनोज गोयल, एम एस दहिया, राज कुमार चौहान, वीरेंद्र गुप्ता, डी सी माहेश्वरी आदि ने कैंप के प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । कैंप के निरीक्षण व निर्देशन में सांसद प्रतिनिधि श्री संजय बाली ने प्रभावी भूमिका निभाई । सैक्टर 27, सैक्टर 31, सैक्टर 36, सैक्टर 82, सैक्टर 100 की आरडब्ल्यूए के अध्यक्षों ने भी कैंप का अवलोकन कर इसे पूर्णतया व्यवस्थित व सफल बताया ।