अंजुमने नासिराने अहलेबैत के मीडिया प्रभारी व प्रवक्ता बने गुलशन अब्बास नकवी



नोएडा (अमन इंडिया) । नोएडा शहर के वरिष्ठ पत्रकार एवम सामाजिक कार्यकर्ता गुलशन अब्बास नकवी को नोएडा - ग्रेटर नोएडा में धार्मिक व सामाजिक कार्यों में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली सामाजिक संस्था अंजुमने नासिराने अहलेबैत का मीडिया प्रभारी व प्रवक्ता संस्था के महासचिव क़मर अब्बास आब्दी द्धारा संस्था के निर्णय के अनुसार नियुक्त किया है, इस मौके पर नवनियुक्त मीडिया प्रभारी व प्रवक्ता गुलशन अब्बास नकवी ने कहा कि वह इस ज़िमेदारी का निर्वहन मजबूती के साथ करंगे उन्होंने संस्था के अध्यक्ष जनाब एस ए आर ज़ैदी ओर संस्थाा


के सभी सदस्यों के इस फैसले के लिए आभार भी जताया।