सेवा सत्याग्रह दवाई किट वितरण महानगर काँग्रेस कमेटी नोएडा द्वारा वेस्ट ब्लाक में किया

 नोएडा (अमन इंडिया)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी व उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार "लल्लू" के दिशा निर्देश सह प्रभारी धीरज गुर्ज्जर, पंकज मलिक के सानिध्य में कोरोना महामारी से लड़ने के लिए सेवा सत्याग्रह दवाई किट वितरण आज महानगर काँग्रेस कमेटी नोएडा द्वारा वेस्ट ब्लाक में किया गया


। ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा व ब्लॉक प्रभारी जितेंद्र अम्बावत के नेतृत्व में आज सुबह रमाकांत सिंह द्वारा संचालित नवरत्न ज्ञानपीठ सैक्टर 8 एवं झुंडपुरा में कोरोना किट का वितरण किया गया। तीसरा वितरण हरौला गांव में महिला अध्यक्ष उषा शर्मा के नेतृत्व में वितरण किया गया। जिला प्रभारी सुनील बिश्नोई ने बताया कि द्वारा आज तीन जगह 300 कोरोना दवाई किट का वितरण जरूरत मंद लोगों को किया गया। आज के अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों में प्रदेश महासचिव विदित चौधरी, महानगर अध्यक्ष शाहबुद्दीन, पूर्व अध्यक्ष मुकेश यादव, एआईसीसी दिनेश अवाना, जिला युवक काँग्रेस अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर, महानगर प्रवक्ता पवन शर्मा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव लियाकत चौधरी, पीसीसी प्रमोद शर्मा, पीसीसी सतेंद्र शर्मा, अशोक शर्मा, एनएसयूआई राजकुमार मोनू, उपाध्यक्ष ललित अवाना, विक्रम चौधरी, सचिव दयाशंकर पांडेय, कुलदीप त्रिपाठी, सचिव उपदेश श्रीवास्तव, अशरफ व जगपाल चौहान सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।