जिलाधिकारी के कुशल नेतृत्व में जनपद में दिव्यांगजन, वृद्धाश्रम के संवासियों एवं किन्नर समुदाय के लोगों को टीका लगाया



*जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. के कुशल नेतृत्व में जनपद गौतमबुद्धनगर में दिव्यांगजन, वृद्धाश्रम के संवासियों एवं किन्नर समुदाय के लोगों को टीका


लगाने के उद्देश्य से लगाया गया विशेष टीकाकरण शिविर।


*आयोजित विशेष टीकाकरण शिविर में लगभग 200 व्यक्तियों को लगाया गया टीका।*


गौतम बुध नगर(अमन इंडिया)। जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर के निर्देश पर जनपद गौतमबुद्धनगर में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा पेंशन प्राप्त कर रहे दिव्यांगजनों, समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुदानित वृद्धाश्रम के संवासियों एवं किन्नर समुदाय के व्यक्तियों के लिए विकास भवन आॅडीटोरियम में विशेष टीकाकरण का आयोजन किया गया। टीकाकरण शिविर का शुभारम्भ जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर द्वारा एक दिव्यांगजन मनोज कुमार को टीका लगवाकर किया गया। जिलाधिकारी द्वारा मनोज कुमार को टीकाकरण सम्बन्धी प्रमाण पत्र भी दिया गया। साथ ही जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित दिव्यांगजनों से वार्ता की गयी तथा टीकाकरण शिविर की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया गया। आज के टीकाकरण अभियान मंे चिकित्सा विभाग द्वारा समस्त लोगों को निःशुल्क कोवैक्सीन लगाई गयी।*आज विकास भवन प्रांगण मंे आयोजित विशेष टीकाकरण शिविर में कुल 200 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया, जिसमें 50 दिव्यांगजन, 70 वृद्ध आश्रम, 11 किन्नर समुदाय तथा 69 विकास भवन के कार्मिक सम्मिलित हैं।*

*समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुदानित वृद्धाश्रम जोकि दनकौर में स्थित है से 70 वृद्ध संवासियों का टीकाकरण भी कराया गया तथा मुख्य विकास अधिकारी गौतमबुद्धनगर द्वारा वृद्ध संवासियों को एक-एक छड़ी भी वितरित की गयी।*

*आज के टीकाकरण अभियान का मुख्य केन्द्र किन्नर समुदाय के लोगो को टीकाकरण कराना भी था। जिसके तहत कुल 11 किन्न्र समुदाय के लोगों का टीकाकरण सम्पन्न कराया गया। इस समुदाय के लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करना भी था, जिससे भविष्य मे अन्य किन्नर समुदाय के लोग भी अपना टीकाकरण अवश्य करायें तथा कोरोना महामारी से सुरक्षित रह सकें।*

*आज आयोजित इस विशेष टीकाकरण अभियान से प्रेरित होकर भविष्य मं दिव्यांगजनों वृद्धों एवं किन्नर समुदाय के व्यक्तियों के लिए और भी टीकाकरण शिविर आयोजित किये जायेंगे। जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर द्वारा समस्त जनपदवासियों को यह आश्वस्त किया गया कि जनपद के हर निवासी को वैक्सीनेशन मुहैया कराना हमारा उद्देश्य है और हम इसे अवश्य पूरा करेंगे।* *आज का टीकाकरण शिविर जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर के विशेष निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी गौतमबुद्धनगर की विशेष देखरेख में सकुशल सम्पन्न हुआ जिसके नोडल अधिकारी जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी हेमंत कुमार थे।*दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी पारिशा मिश्रा द्वारा दिव्यांगजनों को कराये जा रहे टीकाकरण को सकुशल सम्पन्न कराने में सहायता प्रदान की।*

 *चिकित्सा विभाग द्वारा टीकाकरण के लिए 2 टीमांे का गठन किया गया था, जिसका नेतृत्व सुनीता यादव, चिकित्सा शिक्षा अधिकारी, बिसरख द्वारा किया गया जिसमें 2 ए0एन0एम0 खुशबू एवं मीनू द्वारा बहुत कुशलता से टीकाकरण किया गया। टीकाकरण के दौरान जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 नीरज त्यागी एवं एमओआईसी बिसरख डा0 सचिन नें भी टीकाकरण स्थल का भ्रमण किया। इस टीकाकरण अभियान मं समाज कल्याण विभाग के कार्मिकों हिमान्शु , सुनील एवं सारांश तथा जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय से सन्नी कपूर तथा दिव्यांगजन कल्याण विभाग से सुनीता सिंह द्वारा अपना पूर्ण योगदान दिया गया। अन्त में इस टीकाकरण अभियान के समन्वयक जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह द्वारा समस्त अधिकारियों एवं कार्मिकांे को कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए धन्यवाद दिया गया।