नोएडा(अमन इंडिया)। आल नोएडा पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष यतेंद्र कसाना, उपाध्यक्ष विकास बंसल और महासचिव के अरुणाचलम एक प्रतिनिधि मंडल के रूप में जिलाधिकारी एल वाई सुहास से मिला । प्रतिनिधि मंडल ने एक माँग पत्र भी जिलाधिकारी को सौंपा, पत्र में मांग की गई कि जो साशन आदेश 20 मई 2021 को जारी किया गया है उसको लागू करते हुए अभिभावकों को स्कूल फीस में तुरंत राहत दी जाए और साथ ही स्कूलों की बैलेंस शीट को सार्वजनिक करने की माँग भी की। एसोसिएशन के अध्यक्ष यतेंद्र कसाना ने बताया कि मुलाकात बहुत ही सकारात्मक रही और जिलाधिकारी महोदय ने बताया कि इस संदर्भ में एक पत्र शाशन को भेज गया है जिसका जवाब जल्दी ही आनेवाला है जिसके बाद अभिभावकों को राहत मिलेगी।
इसके बाद DIOS धरमवीर सिंह से भी ANSPA के पदाधिकारियों ने मुलाकात की और जिन बच्चो के माता पिता या दोनों में से परिवार की जीविकोपार्जन करने वाले व्यक्ति की मृत्युहो गई है उनको सरकार के द्वारा तुरंत स्कूल फीस में राहत देने की माँग की गई। DIOS धर्मवीर सिंह ने जल्दी ही ऐसे बच्चों की शिनाख्त कर जल्द सहायता देने की बात कही है।