आज आम आदमी रसोई का सफलता पूर्ण सम्पन्न हुआ ' - पूर्वाचंल मोर्चा (आप)


   दिल्ली(अमन इंडिया)। -आम आदमी रसोई पिछले 20 दिनों से जिस प्रकार जरूरतमंदों को भोजन कराने का पुनीत कार्य कर रही है चूंकि आज सोमवार से दिल्ली धीरे धीरे अनलॉक हो रही है ,इसलिए आज आम आदमी रसोई का समापन कार्य किया जा रहा है । आज आम आदमी रसोई का अंतिम भोजन वितरण कार्यक्रम  मंत्री राजेंद्र पाल गौतम जी की विधानसभा में आम आदमी रसोई के आयोजक दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष पुर्वांचल शक्ति भाई संजय भगत जी के सौजन्य से, स्थान नई सीमा पूरी कब्रिस्तान वाला रोड, ई44 जैन मंदिर के सामने शुद्ध पका हुआ भोजन वितरण किया गया जिसमे पूरी विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने अपना सहयोग प्रदान किया, वार्ड 34ई की पूरी टीम आम आदमी रसोई के अंतिम दिन के भोजन वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए सभी साथियों का हार्दिक धन्यवाद करती है।

डा.आरिफ (विधानसभा अध्यक्ष)अनिल विश्वकर्मा ( विधानसभा संगठन मंत्री )अहद आलम (वार्ड अध्यक्ष)वाजिद अली(संगठन मंत्री)शहादत खान (वार्ड सचिव)सदानंद मिश्रा(वार्ड उपाध्यक्ष). लाल जी भाई (विधानसभा अध्यक्ष, पूर्वांचल शक्ति)साकिर भाई(उपाध्यक्ष माइनोरिटी विंग)शहंशाह भाई ( वार्ड संगठन मंत्री माइनोरिटी विंग)डॉ महेश चौहान(जिला उपाध्यक्षअनुसूचित जाति व जन जातिविंग जिला बाबरपुर)धंसा भाई ( वरिष्ठ कार्यकर्ता)युनुस भाई ( वरिष्ठ कार्यकर्ता विधार्थी जी (वरिष्ठ कार्यकर्ता)विनय कुमार( वरिष्ठ कार्यकर्ता)एवं समस्त विंग टीम अथक प्रयास से जरूरत मंद लोगो तक पहुंचना आम आदमी पार्टी के मुख्य लक्ष्य है . नर सेवा ही नारायण सेवा है।