प्राइम डे 2021 के दौरान Amazon.in पर अभी तक की सबसे ज्‍यादा

 प्राइम डे 2021 के दौरान Amazon.in पर अभी तक की सबसे ज्‍यादा 

लघु मध्‍यम उद्यमों (एसएमबी) की बिक्री दर्ज की गई  


126,003 एसएमबी, स्‍थानीय दुकानों सहित, ने इस साल दो हफ्ते की लीड अप और प्राइम डे के 48 घंटे की सेल में लिया भाग 


भारत के 96 प्रतिशत से अधिक पिन कोड्स से प्राइम मेंबर्स ने इस बार प्राइम डे पर सभी श्रेणियों में की खरीदारी 


प्राइम वीडियो इंडिया ने सर्विस पर सबसे ज्‍यादा स्‍ट्रीमर्स द्वारा लुत्‍फ उठाने के साथ प्राइम डे के लिए एक माह के लीडिंग-अप के दौरान अबतक की सर्वश्रेष्‍ठ दर्शकों की संख्‍या देखी 



• इस प्राइम डे पर, बहुत से ग्राहकों ने प्राइम मेंबरशिप के लिए साइन-अप किया, 70 प्रतिशत से ज्‍यादा नए मेंबर्स टियर-2, 3 और 4 शहरों से हैं। 

• पर्सनल कम्‍प्‍यूटिंग, ब्‍यूटी, अपैरल, होम एंड किचन, स्‍मार्टफोन और किराना श्रेणी ऐसी रहीं जिनमें यूनिट बिक्री के मामले में सबसे ज्‍यादा सफलता दर्ज की गई 

• दो हफ्ते की लीड-अप और 48 घंटे के प्राइम डे के दौरान ऑर्डर प्राप्‍त करने वाले एसएमबी विक्रेताओं में से 68 प्रतिशत टियर-2-3-4 शहरों से थे। 

• प्राइम मेंबर्स को अमेजन डिवाइसेस पर अविश्‍वसनीय छूट खूब पसंद आई। प्राइम डे पर सबसे ज्‍यादा बिकने वाला प्रोडक्‍ट फायर टीवी स्टिक रहा। 

• अलेज ने अमेजन शॉपिंग एप (एंड्रॉयड) पर प्राइम डे के दौरान ग्राहकों के 30 लाख अनुरोधों का जवाब दिया, उनका प्रोडक्‍ट्स, बेस्‍ट डील्‍स, न्‍यू लॉन्‍च, बिल पेमेंट्स, प्राइम म्‍यूजिक और अन्‍य के लिए मार्गदर्शन किया। 

• इस साल प्राइम डे के पहले दिन, तीन गुना अधिक प्राइम मेंबर्स ने Amazon.in पर खरीदारी के लिए अमेजन पे प्रोडक्‍ट्स का उपयोग किया। 


बेंगलुरु- 29 जुलाई, 2021 – (NASDAQ:AMZN)— प्राइम डे 2021 के दौरान Amazon.in पर लघु मध्‍यम उद्यमों (एसएमबी) की अभी तक की सबसे ज्‍यादा बिक्री दर्ज की गई, क्‍योंकि उन्‍हें प्राइम मेंबर्स की ओर से जबर्दस्‍त प्रतिक्रिया मिली। भारत के 96 प्रतिशत से अधिक पिन कोड्स से ग्राहकों के ऑर्डर और प्राइम डे के लिए एक माह लंबी चली लीडिंग-अप के साथ प्राइम वीडियो के लिए सबसे अधिक व्‍यूवरशिप और प्राइम म्‍यूजिक के लिए सबसे ज्‍यादा लिस्‍नर्स की संख्‍या भी दर्ज की गई। प्राइम मेंबर्स ने अनूठे एसएमबी सिलेक्‍शन, न्‍यू लॉन्‍च, बड़ी बचत, और विभिन्‍न प्राइम बेनेफिट्स के साथ प्राइम डे के ऑफर्स का खूब लुत्‍फ उठाया। 

लीड अप के दौरान और प्राइम डे पर, प्राइम मेंबर्स ने 126,003 विक्रेताओं से खरीदारी की, जिनमें कारीगर, बुनकर, महिला उद्यमी, स्‍टार्ट-अप्‍स और ब्रांड्स, लोकल ऑफलाइन पड़ोस के स्‍टोर्स शामिल हैं। इनमें टियर 2-3-4 शहरों जैसे बरनाला (पंजाब), चम्‍फाई (मिजोरम), विरुद्धनगर (तमिलनाडु), गुंटूर (आंध्र प्रदेश), वलसाड (गुजरात), शाजापुर (मध्‍य प्रदेश) सहित‍ पूरे भारत के विक्रेता शामि‍ल हैं। 31,230 विक्रेताओं ने अपनी एक दिन में सबसे ज्‍यादा बिक्री को देखा और पिछले प्राइम डे की तुलना में इस बार 25 प्रतिशत अधिक विक्रेताओं की सकल बिक्री एक करोड़ रुपये से अधिक रही। 

प्राइम डे निरंतर सभी आकार के ब्रांड्स के लिए अपने नए उत्‍पादों को लॉन्‍च करने का एक अनूठा अवसर बना हुआ है। 300 से अधिक शीर्ष भारतीय और वैश्विक ब्रांड्स के नए प्रोडक्‍ट लॉन्‍च के चयन को सदस्‍यों ने खूब पसंद किया। प्राइम मेंबर्स ने वनप्‍लस नोर्ड 2 5जी, सैमसंग गैलेक्‍सी (एम31एस), बोट एयरपोड्स, एमआई 3आई 20000 एमएएच पावर बैंक, पिजन मिनी हैंडी और कॉम्‍पैक्‍ट चौपर जैसे ब्रांड्स को पसंद किया। 70 प्रतिशत से अधिक नए प्राइम मेंबर्स ने र्शीट 10 शहरों के बाहर से खरीदारी की, जिनमें अनंतनाग (जम्‍मू और कश्‍मीर), बोकारो (झारखंड), तवांग (अरुणाचल प्रदेश), मोकोकचुंग (नागालैंड), होशियारपुर (पंजाब), नीलगिरी (तमिलनाडु), गडग (कर्नाटक) और कासरगोड (केरल) शामिल हैं।  

अक्षय साही, डायरेक्‍टर- प्राइम एंड फुलफिलमेंट एक्‍सपीरिएंस, अमेजन इंडिया ने कहा, “हमनें इस प्राइम डे को एसएमबी और लोकल स्‍टोर्स के लिए समर्पित किया था और उनकी प्रतिभागिता को देखकर हम अभिभूत हैं। प्राइम मेंबर्स ने 6800 से अधिक पिन-कोउ्स से 126,000 से अधिक एसएमबी और स्‍टोर्स से खरीदारी की एवं इसे Amazon.in पर लघु मध्‍यम उद्यमों (एसएमबी) के लिए अबतक की सबसे बड़ी सेल बनाया। हम इस बात से भी उत्‍साहित हैं कि प्राइम डे के लिए लीडिंग-अप महीना प्राइम वीडियो का अभी तक का सबसे बेहतर व्‍यूवरशिप पीरियड बन गया है, जो दृढ़ता से इस बात की पुष्टि करता है कि भारत को प्राइम द्वारा पेश की जाने वाली फ्री, फास्‍ट शिपिंग, एक्‍सक्‍लूसिव शॉपिंग और डिजिटल बेनेफिट्स पसंद हैं।”

सलमान अली, ‘स्‍टार फैशन जेपीआर’ जयपुर ने कहा, “हमनें दो साल पहले अमेजन कारीगर में अपना कारोबार शुरू किया था, इससे पहले हम स्‍थानीय बाजार में केवल सीमित ग्राहकों को ही बिक्री कर रहे थे जिससे हमारी आय भी सीमित थी। हम अपनी बिक्री से बहुत खुश हैं और प्राइम डे 2021 के दौरान हमारी ब्‍लॉक प्रिंटेड कुर्तियों को शानदार प्रतिक्रिया प्राप्‍त हुई और प्राइम डे के लिए लॉन्‍च किए गए हमारे विशेष उत्‍पादों की शानदार बिक्री हुई। प्राइम डे जैसे आयोजन हमारे छोटे पैमाने के व्‍यवसाय को अच्‍छा बढ़ावा देते हैं, जो प्रत्‍यक्ष रूप से राजस्‍थान के ग्रामीण कारीगर समुदाय के जीवन को पुनर्जीवित करने में मदद करता है। ”

बृजेश मिश्रा, होम यूपीएस, अमेजन प्रोग्राम पर लोकल शॉप्‍स का चेन्‍नई पार्ट, ने कहा, “हम पिछले 4 साल से परिचालन कर रहे हैं और हाल ही में 2021 में ऑनलाइन आए हैं। अपने पहले प्राइम डे के दौरान दैनिक ऑर्डर में बड़ी वृद्धि को देखकर हमारी टीम बहुत ज्‍यादा उत्‍साहित है। हमनें ऑर्डर संख्‍या में 5 गुना का उछाल देखा है। कार्यक्रम के दौरान हमनें 71 पिन कोड्स में पूरे चेन्‍नई और कांचीपुरम से ऑर्डर हासिल किए। हमारा पहला प्राइम डे होने के नाते, हमारे उपभोक्‍ताओं ने हमारे ऊपर अपना जो प्‍यार दिखाया है उससे हम बहुत आश्‍चर्यचकित हैं। इससे इस कठिन समय में अपने रोजगार को बनाए रखने में हमें काफी मदद मिली है।” 

प्राइम डे 2021 की मुख्‍य बातें 

खरीदारी  

• पर्सनल कम्प्यूटिंग, सौंदर्य, परिधान, होम एंड किचन, स्‍मार्टफोन और किराना श्रेणी उनमें से हैं जिन्‍होंने यूनिट बिक्री के मामले में सबसे ज्‍यादा सफलता पाई। 

• मेंबर्स द्वारा लैपटॉप, प्रिंटर्स, मॉ‍नीटर्स, टीवी, वियरेबल्‍स और स्‍टोरेज की खरीदारी के साथ वर्क/स्‍टडी फ्रॉम होम पर्चेज ट्रेंड्स निरंतर जारी रहा। लैपटॉप में एचपी, लेनोवो, डेल, आसुस, एप्‍पल, टैबलेट में सैमसंग, लेनोवो, प्रिंटर्स में एप्‍सन, एचपी, कैनन, ब्रदर, मॉनीटर में एलजी, बेनक्‍यू, ऑडियो में बोट, जेब्रोनिक्‍स, वियरेबल्‍स में एमआई, एफसीयूके, अमेजफिट, कैमरा में सोनी, कैनन, डाटा स्‍टोरेज में सैनडिस्‍क, सीगेट, डब्‍ल्‍यूडी और नेटवर्किंग में टीपी लिंग शीर्ष ब्रांड्स रहे। टीवी में सबसे ज्‍यादा बिकने वाले ब्रांड्स एमआई, रेडमी और सोनी रहे। 

• मेंबर्स ने बड़े उपकरणों को खूब पसंद किया, वॉशिंग मशीन में एलजी, सैमसंग, रेफ्र‍िजरेटर्स में व्‍हर्लपूल, सैमसंग, किचन एंड होम एप्‍लाएंसेस के तहत माइक्रोवेव में सैमसंग सबसे ज्‍यादा बिकने वाले ब्रांड रहे। 

• मेंबर्स ने गणेश चौपर, पिजन, प्रेस्‍टीज, बटरफ्लाई, केन्‍ट और यूरेका फोर्ब्‍स जैसे ब्रांड्स से मिक्‍सर ग्राइंडर, चौपर्स और वाटर प्‍यूरीफायर की खरीदारी की। फिलिप्‍स और डायसन जैसे ब्रांड्स के वैक्‍यूम क्‍लीनर्स मेंबर्स के बीच खूब हिट रहे। 

• सैनीटाइजेशन, हेल्‍थ और सेफ्टी निरंतर मेंबर्स के लिए शीर्ष प्राथमिकता बने रहे। हेल्‍थ एंड पर्सनल केयर प्रोडक्‍ट्स में सबसे ज्‍यादा बिकने वाले ब्रांड्स में हिमालया, डाबर, सैनीटाइजेशन और सेफ्टी उत्‍पादों में शीर्ष बिक्री वाले ब्रांड्स में सेवलॉन, डेटॉल, लाइफबॉय और लाइजॉल शामिल हैं। 

• परिधानों में जॉकी, गोरिकी, बीबा और मैक्‍स जैसे टॉप-सेलिंग अपैरल ब्रांड्स के साथ होम/लाउंजवियर सबसे ज्‍यादा डिमांडेबल समर वियर रहे। ब्‍यूटी और सेल्‍फ-केयर के लिए भी मेंबर्स ने खूब खरीदारी की। सबसे ज्‍यादा बिकने वाले ब्‍यूटी ब्रांड्स में शामिल रहे नीविया, बायोटिक, डव, वाउ, लोरियल, मामाअर्थ, हिमालया, वेसलीन, पैराशूट और लक्‍मे। 

• स्‍मार्टफोन में सबसे ज्‍यादा बिकने वाले ब्रांड्स में वनप्‍लस नॉर्ड 2 5जी, वनप्‍लस नॉर्ड सीई 5जी, रेडमी नोट 10 सीरीज, रेडमी 9, सैमसंग गैलेक्‍सी एम31एस, सैमसंग गैलेक्‍सी एम21 और रियलमी सी11 शामिल हैं ।

• प्राइम मेंबर्स ने अमेजन डिवाइसेस पर अविश्‍वसनीय बचत को खूब पसंद किया। प्राइम डे पर सबसे ज्‍यादा बिकने वाला उत्‍पाद फायर टीवी स्टिक रहा, और ईको डॉट शीर्ष 10 में से एक था। 

• प्रत्‍येक 4 ईको उपभोक्‍ताओं में से 3 ने इस प्राइम डे पर अपने स्‍मार्ट होम यात्रा की शुरुआत अलेक्‍जा स्‍मार्ट होम बंडल्‍स के साथ की। अलेक्‍जा घरों को स्‍मार्ट बना रही है।

• इस प्राइम डे पर बिकने वाले प्रत्‍येक 10 स्‍मार्टवॉच में एक और प्रत्‍येक 6 स्‍मार्टफोन में से एक अलेक्‍जा बिल्‍ट-इन थे।  

• उपभोक्‍ताओं ने अपने टीवी देखने के अनुभव को भी उन्‍नत बनाना पसंद किया- ओनिडा फायर टीवी प्राइम डे के दौरान सबसे ज्‍यादा बिकने वाली स्‍मार्ट टीवी में से एक रही। 


 #जस्‍टआस्‍क अलेक्‍जा 

• अलेक्‍जा ने अमेजन शॉपिंग एप (एंड्रॉयड) पर प्राइम डे के दौरान उपभोक्‍ताओं के 30 लाख अनुरोधों का जवाब दिया, उनका उत्‍पादों, बेस्‍ट डील्‍सख, न्‍यू लॉन्‍च, बिल भुगतान, प्राइम म्‍यूजिक और अन्‍य के लिए मार्गदर्शन किया। 


मनोरंजन और अन्‍य 

• लॉन्‍च होने के 7 दिनों के भीतर, तूफान को प्राइम वीडियो इंडिया पर अपने शुरुआती सप्‍ताह में किसी भी अन्‍य हिंदी फिल्‍म की तुलना में अधिक ग्राहकों द्वारा देखा गया। 

• हमारी स्‍थानीय भाषा की फिल्‍मों- नाराप्‍पा (तेलुगू), सारपट्टापरमबराई (तमिल) और मालिक (मलयालम), प्रत्‍येक को भारत में 3200 से अधिक शहरों व नगरों और दुनियाभर में 150 से अधिक देशों व क्षेत्रों में देखा गया, जो न केवल भारत में बल्कि पूरी दुनिया में स्‍थानीय भाषा की फिल्‍मों के दर्शकों और लोकप्रियता में वृद्धि को उजागर करता है। 

• हॉस्‍टल डेज (एस2) अपने लॉन्‍च के केवल एक सप्‍ताह के भीतर भारत में 3600 से अधिक शहरों व नगरों और पूरी दुनिया में 100 से अधिक देशों व क्षेत्रों में देखे जाने के साथ युवा व्‍यस्‍कों के बीच सबसे पसंदीदा शो में से एक के रूप में उभरा है।  

• अमेजन प्राइम म्‍यूजिक इंडिया ने प्राइम डे से पहले के सप्ताह में अभी तक के सबसे अधिक श्रोताओं को देखा, इस अवधि के दौरान प्राइम मेंबर्स ने 50 से अधिक भाषाओं (20 से अधिक भारतीय और 30 से ज्‍यादा अंतरराष्‍ट्रीय भाषाएं) में संगीत सुना। 

• अमेजन म्‍यूजिक ने प्राइम डे लीड-अप के दौरान प्राइम मेंबर्स के लिए पहले बहुत अधिक लोकप्रिय मिक्‍सटैप रिवाइंड सीरीज से तीन गानों को एक्‍सक्‍लूसिव रिलीज किया। प्रतिष्ठित कलाकारों- सचेत और परम्‍परा टंडन, शिप्‍ला राव, यसीर देसाई, दर्शन रावल और प्रकृति कक्‍कड़ – वाले सभी तीनों गाने रिलीज होने के हफ्ते भर के भीतर 50 सबसे ज्‍यादा सुने वाले वाले हिन्‍दी चार्ट में अपना स्‍थान बना लिया।  

• प्राइम डे के लिए लीड अप में, प्राइम म्‍यूजिक पर सबसे ज्‍यादा सुने गए गानों में शामिल थे स्‍टेबन बेन का ‘थोड़ा थोड़ा प्‍यार’, नीलेश अहुजा और कुमारिन हिंदी, दुआ लीफा का ‘लेवीटैटिंग’। अग्रेंजी में दाबैबी, पंजाबी में हरनूर का वालियां, तमिल में अनिरुद्ध रविचंदर और गाना बालाचंदर का वाथी कमिंग और मांगली द्वारा पेश ‘सारंग दरिया’ और तेलुगू में नागा चैतन्‍य और साई पल्‍लवी सबसे ज्‍यादा सुने गए।  

• प्राइम मेंबर्स ने हिन्‍दी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगू, बंगाली और अन्‍य भाषाओं में पॉडकास्‍ट को सुना। लीड अप के दौरान शीर्ष 5 पॉडकास्‍ट में शामिल हैं वॉइस विथ वरीकू पॉडकास्‍ट, सद्गुरु, टेड टॉक्‍स डेली, गीता फॉर डेली लिविंग और पोन्‍नीयिन सेलवन। 

• प्राइम रीडिंग ईबुक उपभोक्‍ताओं में पहली बार सब्‍सक्रिप्‍शन लेने वालों में 50 प्रतिशत वृद्धि के साथ 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। भारतीय लेखक जैसे अमीश त्रिपाठी, देवदत्‍त पटनायक और प्रीति शेनॉय को सबसे ज्‍यादा पढ़ा गया। प्राइम डे किंडल एक्‍सक्‍लूसिव ईबुक्‍स सबसे ज्‍यादा पढ़े जाने वाले लेखकों देवदत्‍त पटनायक (आदि पुराण: एंटायर वेद एस ए सिंगल स्‍टोरी), प्रीति शेनॉय (थैंक्‍स फॉर योर टाइम) और अंबी परमेश्‍वरन (निगोसिएशन मैजिक) शीर्ष ईबुक्‍स बोरोव्ड में शामिल हैं।  


प्राइम के साथ हर दिन बेहतर

प्राइम को हर दिन आपके जीवन को बेहतर बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। दुनिया भर में 200 मिलियन से अधिक पेड प्राइम मैंबर्स प्राइम के कई लाभों का आनंद लेते हैं। भारत में, इसमें असीमित मुफ्त शिपिंग, प्राइम वीडियो के साथ पुरस्कार विजेता फिल्मों और टीवी शो तक असीमित पहुंच, प्राइम म्यूजिक के साथ 70 मिलियन से अधिक एड फ्री गीतों तक असीमित पहुंच, प्राइम रीडिंग के साथ 1,000 से अधिक पुस्तकों पत्रिकाओं और कॉमिक्स का फ्री रोटेशन, गेमिंग विथ प्राइम के साथ फ्री इन-गेम कंटेंट और बेनेफिट्स तक पहुंच, नए उत्पाद लॉन्च, लाइटनिंग डील तक सबसे पहले पहुंच आदि बहुत कुछ मिलता है। प्राइम के बारे में और जानने के लिए www.amazon.in/prime पर जाएं।