नोएडा(अमन इंडिया)।
नोवरा हुई सम्मानित यहां आई एम ए भवन में नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन द्वारा नोवरा संस्था को सम्मानित किया गया , इस दौरान मुख्य अतिथि कुमार रनविजय सिंह रहे , संस्था की ओर से अध्यक्ष रंजन तोमर, उपाध्यक्ष अजय चौहान , महासचिव पुनीत राणा, एवं अंकित अग्रवाल उपस्थित रहे , संस्था ने नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन की संस्थापक डॉक्टर मोहिता शर्मा एवं अध्यक्षा श्रीमती मीनाक्षी त्यागी जी का आभार किया