इस कॉर्पोरेट प्रोफेशनल ने लॉकडाउन के बीच बिक्री ऐप से खोला अपना साइड-बिजनेस
दिल्ली/नोएडा (अमन इंडिया)। अपने मिडनाइट ग्रोसरी डिलीवरी स्टोर की जबरदस्त सफलता के बाद उन्होंने अपनी नौकरी छोड़कर नॉएडा के बाहर अपनी सेवा के विस्तार की योजना बनाई कोविड-19 वैश्विक महामारी और बार-बार के लॉकडाउन से उत्पन्न असामान्य स्थितियों ने अनेक व्यवसायों को बाधित किया और इससे कॉर्पोरेट प्रोफेशनल्स की नौकरियाँ प्रभावित हुईं. इस अद्वितीय संकट के बीच पेशेवर प्रतिबद्धता के साथ अपना व्यवसाय आरम्भ करना एक विशाल सपना है तथापि, एलजे मिडनाइट स्टोर के मालिक लोविश जौहरी अपने साइड बिजनेस से एसयूवी कार खरीदने का सपना पूरा करने के करीब पहुँच गए, जिसे उनहोंने बिक्री ऐप (Bikry App) से आरम्भ किया था. उनका व्यवसाय (एलजे मिडनाइट स्टोर) नॉएडा में एक ऑनलाइन मिडनाइट स्टोर आरम्भ करने के विचार के साथ अप्रैल 2021 में खुला था. यह स्टोर 10 बजे रात से 8 बजे सुबह तक दैनिक और आवश्यक वस्तुओं की डिलीवरी करता था जब 24*7 के अलावा और कोई दूसरा ऑफलाइन स्टोर खुला नहीं रहता है.
लॉकडाउन की स्थिति में नॉएडा एक्सटेंशन में रहने वाले अनेक लोगों को विशेषकर रात के वक्त किराने की आवश्यक वस्तुएँ का अभाव झेलना पड़ा और इससे उन्हें घर पर सामान पहुँचाने के लिए ड्रापशिपिंग बिजनेस आरम्भ करने की प्रेरणा मिली.
पूर्णकालिक कॉर्पोरेट कर्मचारी होते हुए ऑफलाइन कारोबार चलाना उनके लिए आसान नहीं था. उनहोंने ऑनलाइन आर्डर लेने के लिए प्रथम कदम के रूप में एक वेबसाइट स्थापित किया. उनहोंने एक वेबसाइट निर्माता को आईएनआर 35,000 का भुगतान किया लेकिन संतोषजनक परिणाम नहीं मिले. बिक्री ऐप (Bikry App) की जानकारी मिलने पर उन्होंने बिना खर्च के अपना वेबसाइट तैयार किया और किसी तकनीकी ज्ञान के बगैर जल्द ही बदलाव कर लिए अब बिक्री ऐप (Bikry App) वेबसाइट के माध्यम से उन्हें एक दिन में कम से कम 20 ऑर्डर्स मिलते हैं और इस अवधि में, जबकि उनके दोस्तों की नौकरियाँ चली गई, उन्होंने अपनी आमदनी दोगुनी बढ़ा ली है. इतनी भारी सफलता मिलने के बाद उनहोंने अपनी नौकरी छोड़ दी और अपना पूरा समय तथा ऊर्जा ऑनलाइन ग्रोसरी डिलीवरी बिजनेस में लगा रहे हैं. वे व्यापक पैमाने पर ग्राहकों को कवर करने के लिए नॉएडा एक्सटेंशन के बाहर दूसरी जगहों में अपने कारोबार के विस्तार पर भी काम कर रहे हैं.