बढ़ती महँगाई के विरोध में कांग्रेस की महिलाओं ने थाली ओर ताली बजाकर कुमकर्ण की नींद में सोई भाजपा सरकार को जगाने का काम किया


नोएडा (अमन इंडिया)। उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के आव्हान पर राज्यव्यापी बढ़ती महँगाई को लेकर नोएड़ा महानगर काँग्रेस की महिला अध्य्क्ष श्रीमती उषा शर्मा के नेतृत्व में महिला कांग्रेस की पदाधिकारी एव काँग्रेस कार्यकर्ताओ ने देश व प्रदेश में बढ़ती महँगाई को लेकर सेक्टर 19 सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर कुमकर्ण की नींद में सोई भाजपा सरकार को जगाने के लिए थाली ओर ताली बजाकर महँगाई का विरोध प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा,महिला अध्यक्ष उषा शर्मा ने बताया कि लगातार महँगाई बढ़ती जा रही है रसोई गैस से लेकर खाध वस्तुओं के दाम बढ़ते जा रहे है जिससे गृहणी महिलाओं पर बोझ बढ़ता जा रहा है भाजपा सरकार में महँगाई चरम सीमा तक पहुँच गई,प्रदेश सद्स्य सतेन्द्र शर्मा ने कहा है कि भाजपा सरकार सिर्फ जुमले की सरकार साबित हुई है महँगाई का ढोल बजाने वाले भाजपा के मंत्री नेता चुप क्यों है जनता के समाने आने से बच रहे है आने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में जनता इनको सबक सिखाएगी,अल्पसंख्यक विभाग गौतमबुद्धनगर के चैयरमेन दानिश सेफी ने कहा है कि झूठे वादे कब तक चलेंगे भाजपा ने देश की जनता से झूठ बोला है इनको कभी माफ नहीं करेगी,प्रियंका सिंह ने बताया कि महिलाओं के लिए बड़े बड़े वादे करके भाजपा सत्ता में आई थी लेकिन सब झूठे साबित होये,यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर ने कहा है कि रोजगार लोगो पर नही है ऊपर से पेट्रोल डीजल महंगा होता जा रहा है भाजपा के कानों में जू तक नही रेंग रही है,प्रदर्शन में महिला अध्य्क्ष उषा शर्मा,अल्पसंख्यक प्रदेश के महासचिव लियाक़त चौधरी,पूर्व अध्यक्ष मुकेश यादव,सगठन उपाध्यक्ष ललित अवाना,किसान कांग्रेस के अध्य्क्ष गौतम अवाना,पीसीसी फिरे सिंह नागर,अल्पसंख्यक गौतमबुद्धनगर के चैयरमेन दानिश सेफी,काँग्रेस नेता यतेन्द्र शर्मा,ब्लॉक अध्य्कःजीतू शर्मा,रामकुमार शर्मा,कमला अवाना,प्रियंका सिंह,शशि बिष्ट, नाजिया खान,शहनाज खान,रेशम कैसा,विजयलक्ष्मी,ललिता देवी,कविता सिंघ,रेणु सिंह,पुष्पा कुमारी,सन्तोष चौधरी,स्वेता सिंह,रेशमा,सुनीता देवी,सुष्मिता सेन सहित सैकड़ों महिला उपस्थित रही ।