नोएडा (अमन इंडिया)। महर्षि विद्या मंदिर, सेक्टर 36 नोएडा में 75वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूम-धाम से मनाया गया
। इस अवसर पर शिक्षा निदेशक चन्द्र देव शर्मा व प्राचार्या डॉ. वीना बहुगुणा द्वारा ध्वजा रोहण किया गया। विद्यालय समूह के चेयरमैन ब्रह्मचारी गिरीश का सभी विद्यार्थियों , शिक्षकों तथा अभिभावकों के नाम सन्देश विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. वीना बहुगुणा द्वारा पढ़ा गया। ब्रह्मचारी गिरीश जी ने संदेश द्वारा वेदभूमि भारत से गरीबी ,दुःख , भय तथा आतंक को पूर्ण रुप से मिटा कर एक सुखी समृध्द आतंक से मुक्त देश तथा शान्तिपूर्ण विश्व निर्माण का संकल्प व्यक्त किया। शिक्षा निदेशक श्री चन्द्र देव शर्मा जी ने अपने सम्बोधन में सभी विद्यार्थियों तथा शिक्षकों को शुभकामनायें दी तथा नये भारत के निर्माण के लिये सभी को एकजुट होकर प्रयास करने की आवश्यकता पर बल दिया। प्रधानाचार्या डॉ. वीना बहुगुणा ने सभी विद्यार्थियों तथा शिक्षकों को उत्तम स्वास्थ्य के द्वारा देश निर्माण के लिये प्रेरित किया तथा आनलाइन शिक्षा को देश के विकास में कैसे प्रयोग करें इस पर प्रकाश डाला। श्रीमती दमयन्ती नेगी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ समारोह का समापन हुआ।