चौ. राजकुमार पैनल ने नामांकन पत्र दाखिल किया

नोएडा (अमन इंडिया)।नोएडा एम्प्लाइज एसोसिएशन के चुनाव में आज नोएडा अथॉरिटी के अधिकारी के समक्ष राजकुमार पैनल ने चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया।इस अवसर पर अध्यक्ष:-चौ राजकुमार सिंह , महासचिव:-महेशचंद , उपाध्यक्ष:- धर्मेन्द्र शर्मा , उपाध्यक्ष:-वीरपाल, सचिव:-राजपाल यादव , सचिव:-ईश्वर, कोषाध्यक्ष:अतुल कुमार ने अधिकारी के सामने अपने पैनल की घोषणा की।