प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सरकार द्वारा तैयार किए गए वाटर प्रुफ बैग में निशुल्क राशन वितरित किये



*प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत जनपद की सभी उचित दर दुकानों पर अन्न महोत्सव कार्यक्रम का वृहद स्तर पर आयोजन हुआ सम्पन्न।


*सदरपुर में आयोजित अन्न महोत्सव कार्यक्रम के अवसर पर माननीय क्षेत्रीय विधायक पंकज सिंह एवं जिलाधिकारी सुहास एल वाई रहें उपस्थित।


*जनपद के नोडल अधिकारी नरेन्द्र भूषण ने सूरजपुर, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चैधरी ने खानपुर दनकौर, मा0 विधायक जेवर धीरेन्द्र सिंह ने दनकौर, मा0 विधायक दादरी तेजपाल नागर ने दादरी तथा अन्य जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र में अन्न महोउत्सव कार्यक्रम में लिया भाग।


*पात्र लाभार्थियों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सरकार द्वारा तैयार किए गए वाटर प्रुफ बैग में निशुल्क राशन वितरित किया गया।



*भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यक्रम का पात्र लाभार्थियों को दिखाया गया सीधा लाइव प्रसारण।*


*अन्न महोत्सव कार्यक्रम के दौरान सरकार के फोल्डर एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के पत्र का सभी स्थानों पर किया गया वितरण।*


*गौतम बुद्ध नगर (अमन इंडिया)।उत्तर प्रदेश सरकार के  मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशों के अनुपालन में आज जनपद में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत जिलाधिकारी सुहास एल0वाई0 के नेतृत्व मेे अन्न महोत्सव का कार्यक्रम जनपद की सभी राशन की दुकानों पर आयोजित किया गया। इसी कार्यक्रम के क्रम में नोएडा के सदरपुर गांव में  विधायक नोएडा पंकज सिंह की उपस्थिति में अन्न महोत्सव का कार्यक्रम वृहद स्तर पर सम्पन्न हुआ, जिसमें  विधायक के द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  की मंशा के अनुरूप जनपद में सरकार द्वारा तैयार किए गए वाटर प्रुफ निशुल्क बैग में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का निशुल्क राशन पात्र गृहस्थियांे को वितरित किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का निशुल्क राशन प्रदेश सरकार द्वारा तैयार किए गए वाटर प्रुफ निशुल्क बैग का वितरण सभी पात्र लाभार्थियों को उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें सभी पात्र लाभार्थी प्रत्येक माह अपना राशन प्राप्त कर सकेंगें। इस अवसर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग उ0प्र0 द्वारा एलईडी के माध्यम से भारत के माननीय प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी के कार्यक्रम का पात्र लाभार्थियों को सीधा प्रसारण दिखाया गया एवं अन्न महोत्सव कार्यक्रम के दौरान प्रदेश सरकार के फोल्डर तथा मा0 मुख्यमंत्री जी के पत्र का सभी स्थानों पर वितरण भी किया गया।

इसी प्रकार सूरजपुर में जनपद के नोडल अधिकारी नरेन्द्र भूषण, दनकौर में  विधायक धीरेन्द्र सिंह, दादरी शहर में  विधायक तेजपाल नागर, सूरजपुर में मा0 विधान परिषद सदस्य श्रीचंद शर्मा, खानपुर दनकौर में मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी, जेवर नगर में ब्लाक प्रमुख जेवर मुन्नी देवी, चिठहैरा दादरी में ब्लाक प्रमुख दादरी बिजेन्द्र भाटी, रोजा याकूबपुर बिसरख में ब्लाक प्रमुख बिसरख अपरीत कौर, दादरी शहर में चैयरमैन नगर पालिका दादरी गीता पंडित, दनकौर शहर में चैयरमेन नगर पंचायत दनकौर अजय भाटी, बिलासपुर शहर में चैयरमेन नगर पंचायत बिलासपुर साबीर कुरैशी, जहाॅगीरपुर शहर में चैयरमेन नगर पंचायत जहाॅगीरपुर जयप्रकाश, रबूपुरा शहर में चैयरमेन नगर पंचायत रबूपुरा विरेन्द्र सिंह तथा जेवर शहर में चैयरमेन नगर पंचायत जेवर वीरवती के द्वारा अन्न महोत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुये सरकार द्वारा तैयार किए गए वाटर प्रुफ निशुल्क बैग में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का निशुल्क राशन पात्र गृहस्थियां को वितरित किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद की सभी राशन की दुकानों पर अन्न महोत्सव का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डीएम के नेतृत्व में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, समस्त प्रशासनिक अधिकारीगण एवं जिला स्तरीय अधिकारियों तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। सभी राशन की दुकानों पर भारत के मा0 प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण पात्र लाभार्थियों को दिखाया गया।