नोएड़ा (अमन इंडिया)। समाजवादी वरिष्ठ नेताओं ने साइकिल संदेश यात्रा जेड ब्लॉक सेक्टर 12 पूर्व अध्यक्ष सुबे यादव के कार्यालय से पूर्व मंत्री अयूब अंसारी ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा का शुभारंभ किया सैक्टर 12,22,8,910 मे साईकिल यात्रा का बांस बल्ली मार्केट मे स्वागत सपा नेता सैयद अफाक ने किया इस मौके पर पूर्व मंत्री अयूब अंसारी ने कहा भाजपा सरकार विपक्ष की आवाज को लाठी-डंडों के बल पर दबाने का काम कर रही है आज प्रदेश में अजारकता का माहौल है नौजवान किसान मजदूर व्यापारी परेशान है साइकिल यात्रा का मुख्य उद्देश्य महिला उत्पीड़न ,किसान उत्पीड़न, बेरोजगारी डीजल पेट्रोल के बढ़े दाम बढ़ती हुई महंगाई महिलाओं का शोषण पुलिस प्रशासन की गुंडागर्दी भाजपा सरकार की लोकतंत्र विरोधी नीतियों के विरोध में साइकिल रैली के माध्यम से लोगों को को जागरूक किया इस मौके पर वरिष्ठ नेता देवेंद्र सिंह अवाना ने कहा की भाजपा सरकार कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है आए दिन प्रदेश में हत्या बलात्कार जैसी जघन्य अपराध आम हो गए हैं भाजपा सरकार से लोगों का मोह भंग हो गया है इस मौके पर देवेंद्र गुर्जर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश भाजपा सरकार पूंजीपति और धन्ना सेठों के इशारे पर किसानों का शोषण कर रही है किसान नौजवान मजदूर आज सड़कों पर आंदोलन करने को मजबूर है लेकिन तानाशाही सरकार किसी की सुनने को तैयार नहींसाईकिल रैली हरोला, सैक्टर 19 डीएम चौराहा 20,,21,25, से होकर वरिष्ठ नेता देवेंद्र सिंह अवाना के कार्यालय पर साइकिल रैली का समापन हुआ
इस मौके पर सुबेयादव,राकेश यादव,अशोक चौहान, देवेन्द्र अवाना, देवेंद्र गुर्जर,जगत चौधरी, हीरालाल यादव राघवेंद्र दुबे महेंद्र यादव प्यारे लाल यादव प्रमोद यादव रामवीर यादव मोहम्मद तसलीम साहिल खान तनवीर हुसैन मुमताज आलम मुनाजिर मेराजुद्दीन उस्मानी यामीन खान विक्की तंवर मुकेश प्रधान मनोज सनी गुर्जर चौहान बबलू चौहान नादिर शाह हेमंत अवाना गौरव अवाना अविनाश यादव संतोष चौटाला इमरान खान सैयद अफाक बाबू प्रधान, आदि सैकड़ों साथी उपस्थित रहे ।