ट्रांसपोर्टरो ने ट्रांसपोर्ट नगर में बॉबी भाई मान को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी

 नोएडा(अमन इंडिया)। A 195 सेक्टर 069 ट्रांसपोर्ट नगर में आयोजित की गई जिसमें सर्वप्रथम  बॉबी भाई मान जी को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।



बाकी मुद्दो पर चर्चा करके मीटिंग में तय किया गया की सभी साथी दो सौ रूपए के हिसाब से वार्षिक सुल्क 2400 रूपए जमा करके अपना सदस्यता प्रमाण पत्र  संजय नंबरदार  से प्राप्त कर ले केवल चेक और ऑनलाइन ट्रांसफर ही उपरोक्त नोएडा बस एसोसिएशन के खाते में जमा कर सकते हैं।

सभी भाइयों को स्वेम अथवा प्रतिनिधि को क्रमशः तीन मीटिंग में से कम से कम किसी एक मीटिंग में आना जरूरी होगा जिससे उन्हें सक्रिय सदस्य समझा जाय।

इसके अतिरिक्त रेट लिस्ट जारी कर दी गई है सभी अन्य भाइयों से वार्ता करके शीघ्र ही प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से प्रिंट मीडिया में विज्ञिप्ति दे दी जायेगी अगर किसी भाई को कोई आपत्ति है तो वह महासचिव महोदय से वार्ता कर सकते हैं और सुनिश्चित किया जाएगा की सभी रेट को माने और अपनी ओर सबकी भलाई के लिए कार्य करें।इसके अलावा टैक्स माफी के लिए आरटीओ/डीटीसी/टीसी से वार्ता की जायेगी अन्यथा कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। इस अवसर पर अनिल दीक्षित ,निरकारी सिंह, कौशल अग्रवाल, कुँवर नूर मोहम्मद, शकील अहमद, गौरी शंकर आदि मौजूद थे।