जय भारत महासंपर्क अभियान के तीसरे दिन गांव मोरना से शुरुआत हुई
नोएडा(अमन इंडिया)। जय भारत महासंपर्क अभियान के तीसरे दिन सेक्टर15,नया बांस मे प्रभात फेरी निकाली इस अवसर पर सोशल आउटरीच के प्रदेश महासचिव विक्रम चौधरी , पूर्व महानगर अध्यक्ष मुकेश यादव ,अल्पसंख्यक महानगर अध्यक्ष गुड्डू खान, सेक्टर 15 आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष धीरज कुमार , बिजेंद्र नागर, जितेंद्र अंबावत ,आदि मौजूद थे यतेन्द्र शर्मा व पिछड़ा वर्ग कांग्रेस प्रदेश के उपाध्यक्ष राम कुमार तंवर दोनों नेताओं के नेतृत्व में स्वंत्रता दिवस के 75वी वर्षगांठ पर #नोएड़ा_विधानसभा.61 में #जय_भारत_महासंपर्क_अभियान के तीसरे दिन गांव मोरना के धार्मिक स्थल पर श्रमदान किया व प्रभात फेरी निकाली युवा संवाद किया व युवाओं को संविधान की शपथ दिलाई व मेरा गांव मेरा देश संवाद के तहत खेती और किसानों समस्त गांव वासियों की समस्याओं को सुनाकर नोट किया उसके बाद मुलाकात के तहत गांव के प्रभावशाली लोगों से जैसे प्रधान व बीडीसीयों से मुलाकात की ओबीसी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष राम कुमार तंवर ने कहा कि हम लोग जय भारत जनसंपर्क अभियान के तीसरे दिन गांव मोरना से हमारे साथियों ने शुरुआत की है श्रमदान किया प्रभात फेरी निकाली सेंट्रल ब्लॉक के प्रभारी कांग्रेस नेता महासचिव यतेन्द्र शर्मा ने कहा कि जय भारत महाजनसंपर्क अभियान के तीसरे दिन गांव मोरना से शुरुआत हुई है हमने यहां पर श्रमदान किया प्रभात फेरी निकाली युवाओं से संवाद किया मेरा गांव मेरा देश संवाद के तहत किसान वह गांव वासियों की समस्याओं को सुना महानगर कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता पवन शर्मा ने कहा कि हम कांग्रेस के साथी जय भारत महाजनसंपर्क अभियान के तहत लोगों के पास जाकर उनको कांग्रेस पार्टी से जोड़ने का काम कर रहे हैं वे उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं इस मौके पर उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग के उपाध्यक्ष रामकुमार तंवर,सेंट्रल ब्लॉक के प्रभारी कांग्रेस नेता महासचिव यतेन्द्र शर्मा,नोएडा महानगर कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता पवन शर्मा, नोएडा महानगर कांग्रेस कमेटी के महासचिव अशोक शर्मा,गांव के राम सिंह,भोले राम,अमित,धर्मेंद्र भाई,राजेश,मोहित शर्मा सहित लोग उपस्थित थेआज कांग्रेस पार्टी द्वारा जय भारत महासंपर्क अभियान के तहत युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर के द्वारा जलपुरा गांव मे जन सम्पर्क किया गया व लोगो को कांग्रेस पार्टी की नीतियों को बताया गया ।इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर ,महानगर महासचिव कादिर खान,जीतेन्द्र प्रधान,रविंदर तंवर,वाईस चैयरमैन आसिफ खान,महानगर महासचिव रिजवान चौधरी, कौशल भगेल,तबरेज आलम ,लाला गुज्जर ,इकबाल खान,हरेंद्र नागर,अरुण नागर ,आदि शामिल रहे ।