पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया



गौतम बुद्ध नगर (अमन इंडिया)। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था  लव कुमार  विधायक, दादरी  तेजपाल नागर के साथ  मुख्यमन्त्री महोदय उत्तर प्रदेश के पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में मिहीर भोज डिग्री कॉलेज दादरी में होने वाले कार्यक्रम के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया, साथ ही थाना नॉलेजपार्क स्थित एक्सपोमार्ट के हॉल न0 15 में एकत्रित कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर व अन्य जनपदों से आये पुलिस बल को सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये, कार्यक्रम स्थल के आसपास के निर्माणाधीन इमारतों की तलाशी कर उसे खाली कराने के लिए निर्देशित किया साथ ही बीच-बीच में चेक करते रहने व नियमित तौर पर पुलिस बल को ड्यूटी हेतु तैनात करने के सम्बंध में सम्बन्धित को निर्देशित किया। पुलिस कमिश्नर द्वारा सुरक्षा में लगे पुलिस बल को विशेष रूप से हिदायत देते हुए ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग न करने के लिए भी निर्देशित किया।

ब्रीफिंग के दौरान अपर पुलिस अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था श्री लव कुमार, तथा सभी डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी व ड्यूटी में तैनात रहने वाला समस्त पुलिस बल उपस्थित रहा।