काँग्रेस कमेटी के मेरठ मडंल के प्रभारी पूर्व एमएलए पंकज मलिक के मुलाकात की

नोएडा(अमन इंडिया)। पूर्व अध्य्क्ष महानगर काँग्रेस कमेटी नोएड़ा एव नवनियुक्त प्रदेश सचिव मुकेश यादव जी के नोएड़ा आवास पर उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के  मेरठ मडंल के प्रभारी पूर्व एमएलए बड़े भाई साहब पंकज मलिक


  प्रदेश महासचिव विदित चौधरी एव नवनियुक्त प्रदेश महासचिव मोनिद्र सूद ,प्रदेश सचिव पूर्व प्रत्याशी राजेन्द्र अवाना,प्रदेश सचिव अजित दोला,प्रदेश सचिव नसीम खान,यूथ काँग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष ओमवीर यादव  सहित प्रदेश पदाधिकारियों का स्वागत करने का सुभाग्य प्राप्त हुआ,साथ मे पीसीसी सद्स्य लियाक़त चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष जीतू शर्मा  मोजूद थे।