परिवहन विभाग ने सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन समारोह आयोजित किया

 नोएडा(अमन इंडिया)।शासन के निर्देश के क्रम में को द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिवस, परिवहन विभाग, गौतम बुध नगर के प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा जनपद के नोयडा स्थित प्रमुख बस स्टेशन मो रना डिपो पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन समारोह आयोजित किया गया


 इस कार्यक्रम में परिवहन निगम के अधिकारियों एवं चालक/ परिचालकों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया । इस कार्यक्रम में नोएडा ऑटो यूनियन के पदाधिकारियों एवं ऑटो चालकों द्वारा प्रतिभाग किया गया ।

उपस्थित चालकों /परिचालकों को सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों एवं सावधानियां इत्यादि से ट्रैफिक इंस्पेक्टर,नोयडा श्री आशुतोष सिंह द्वारा परिचित कराया गया एवं सड़कों पर स्वयं सुरक्षित रहने एवं अन्य को सुरक्षित रखने के संदर्भ में प्रेरित किया गया। एआरटीओ श्री प्रशांत तिवारी द्वारा आह्वान किया गया कि सभी अपने परिचित क्षेत्र में आने वाले लोगों को सड़क सुरक्षा के संदर्भ में अवश्य जागरूक करें ।

 इस कार्यक्रम में कोविड-19 के दौरान ऑक्सीजन सप्लाई इत्यादि में प्रशंसनीय कार्य करने वाले नोएडा ऑटो एसोसिएशन के ऑटो चालकों को सम्मानित भी किया गया एवं सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में योगदान करने वाली स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया गया ।

 इस अवसर पर मिशन शक्ति के दृष्टिगत महिला चालकों/परिचालकों को भी सम्मानित किया गया एवं नारी शक्ति के सड़क सुरक्षा के संबंध में विशिष्ट योगदान को भी रेखांकित किया गया ।

 इसके अतिरिक्त शासन के निर्देशों के क्रम में प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा वाहनों में रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाए जाने संबंधी अभियान भी चलाया गया।इस अवसर पर 20 से अधिक ऐसे वाहनों में मौके पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगवाई भी गए जिनमें मानक के अनुरूप रेट्रो रिफ्लेक्टिव लगे हुए नहीं पाए गए 

जनपद में विभिन्न स्थानों पर सड़क सुरक्षा संबंधी प्रचार सामग्री का वितरण भी कराया गया ।सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन के अवसर पर परिवहन विभाग, गौतम बुध नगर द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह में उल्लेखनीय सहयोग प्रदान करने के लिए जनपद के मीडिया कर्मियों को भी हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

इस समापन समारोह में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के सीनियर मैनेजर गौरव पांडे, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक नोएडा एनपी सिंह, एआरटीओ प्रवर्तन गौतम बुद्ध नगर अजय मिश्रा व प्रशांत तिवारी, यातायात पुलिस गौतम बुध नगर से यातायात निरीक्षक नोएडा आशुतोष सिंह, उप निरीक्षक विजय चौधरी, बलवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।