लख़नऊ प्रदर्शन में शामिल हुये नोएड़ा काँग्रेस के नेतागण


           


 लखनऊ(अमन इंडिया)।


लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मा० अजय कुमार लल्लू सहित विधानमंडल दल की नेता आराधना मोना मिश्रा,विधान परिषद सदस्य दीपक सिंह नेताओ ने लख़नऊ में राजभवन महामहिम राज्यपाल जी का घेराव कर ज्ञापन दिया,इस प्रदर्शन में नोएड़ा काँग्रेस के नेतागण भी शामिल हुये,प्रदेश सचिव नवनियुक्त मुकेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है विपक्ष के नेताओ को जनता के हक की लड़ाई लड़ने से रोका जा रहा है आदरनीय प्रियंका गाँधी जी के नेतृत्व में काँग्रेस का एक एक कार्यकर्ता जनता के लिए सँघर्ष करता रहेगा,प्रदर्शन समाप्त होने के बाद अखिल्य भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव यूपी के सहप्रभारी श्री धीरज गुजर्र ने नोएड़ा के नेताओ का आभार व्यक्त किया और मजबूती से भाजपा की जनविरोधी नीतियों का विरोध करने को कहा,शामिल होने वालों में प्रदेश महासचिव विदित चौधरी,प्रदेश सचिव मुकेश यादव, पश्चिमी उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव,अल्पसंख्यक प्रदेश के महासचिव लियाकत चौधरी,उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सद्स्य सतेन्द्र शर्मा के भाई नोएडा कांग्रेस नेता यतेन्द्र शर्मा,सहित कांग्रेस जन शामिल रहे