नोएडा अथॉरिटी द्वारा किये गए 'स्वच्छ सर्वेक्षण' के अंतर्गत कैलाश अस्पताल को प्रथम स्थान

नोएडा (अमन इंडिया अकरम चौधरी)। नोएडा अथॉरिटी द्वारा किये गए 'स्वच्छ सर्वेक्षण' के अंतर्गत



गौतमबुद्ध नगर जिले में स्वच्छ अस्पताल की श्रेणी में कैलाश अस्पताल सेक्टर-71 को प्रथम स्थान मिला है। 

राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की जयंती पर स्वतंत्रता के 75वीं वर्षगांठ पर मनाये जा रहे 'आजादी का अमृत महोत्सव' के अंतर्गत पूरे कैलाश ग्रुप में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। 

अस्पताल का हाउस कीपिंग डिपाटमेंट स्वच्छता के लिए लगातार उत्कृष्ट कार्य कर रहा है, जिसको देखते हुए गौतमबुद्ध नगर जिले में कैलाश अस्पताल, सेक्टर-71 को प्रथम स्थान मिला है।

कैलाश ग्रुप के चेयरपर्सन व मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. उमा शर्मा  ने अस्पताल के सभी कर्मचारियों को बधाई दी है, और स्वच्छता जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया है।

डॉ उमा शर्मा ने कहा कि, “महात्मा गाँधी जी के स्वच्छता के विचारों और सिद्धांतों को आगे बढ़ाते हुए कैलाश ग्रुप मरीजों  के स्वस्थ्य को ध्यान में रखते हुए उत्तम स्वस्थ्य चिकित्सा सेवा देने के लिए सदैव अग्रसर रहेगा।“

कैलाश अस्पताल सेक्टर-71 की डायरेक्टर डॉ पल्लवी शर्मा  ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिये डॉ राजेश पराशर एवं अस्पताल की हाउस कीपिंग टीम को बधाई दी है, तथा स्वछता अभियान को निरंतर जारी रखने के का आवाहन किया है।