भाजपा सरकार में हुआ वाल्मीकि समाज का शोषण: जुगलकिशोर वाल्मीकि


नोएडा(अमन इंडिया)।


समाजवादी पार्टी नोएडा ग्रामीण द्वारा सेक्टर 29 स्थित मीडिया क्लब में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता को पूर्व मंत्री प्रभुदयाल वाल्मीकि एवं पूर्व मंत्री जुगलकिशोर वाल्मीकि ने संबोधित किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री जुगल किशोर वाल्मीकि ने बताया कि वाल्मीकि समाज को जागरूक करने के लिए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के निर्देश पर पूरे उत्तरप्रदेश में वाल्मीकि चेतना यात्रा निकाली गई और जगह जगह वाल्मीकि चौपाल का आयोजन किया गया। नोएडा के पर्थला गांव में वाल्मीकि चौपाल के साथ इस यात्रा का समापन होगा। चेतना यात्रा का मकसद वाल्मीकि समाज के लोगों को जागरूक कर समाजवादी पार्टी के साथ ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ना है। भाजपा सरकार में हाथरस के अंदर वाल्मीकि समाज की लड़की की रेप के बाद हत्या कर दी जाती है उस परिवार को आज तक न्याय नहीं मिला।

इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व मंत्री प्रभुदयाल वाल्मीकि ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा वाल्मीकि समाज को सम्मान देने का काम किया है। मेरे जैसे कार्यकर्ता को विधायक और मंत्री बनने का काम किया। वर्तमान भाजपा सरकार ने वाल्मीकि समाज को प्रताड़ित करने का काम किया। पूरे उत्तरप्रदेश में सपा की लहर चल रही है जिसमें भाजपा का सफाया होना सुनिश्चित है। आगरा में वाल्मीकि समाज के युवक को थाने में पीट पीट कर मार दिया गया । आने वाले चुनाव में जनता इसका बदला लेगी

इस अवसर पर ग्रामीण जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव , उपाध्यक्ष मुकेश प्रधान, जिला महासचिव एवं प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे, पूर्व प्रत्याशी अशोक चौहान,टीटू यादव, अमर शर्मा, रविन्द्र पतवाड़ी, धर्मेंद्र वाल्मीकि, अर्जुन प्रजापति , प्रिंस यादव,नीतीश बैसोया,हरवीर प्रधान, भीम सिंह सहित तमाम सपा 

Popular posts
राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना कुमार शर्मा को पुनः अगले कार्यकाल (2024-2027) के लिये अखिल भारत हिन्दू महासभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित किया
एनआरडब्ल्यूए अध्यक्ष सुमेर रावत महासचिव धीरज कुमार ने एसीपी ट्रैफिक पुलिस को मैन एंग्री की समस्या से अवगत कराया
Image
होटल फॉर्चून में इस वीक जश्न-ए- हैदराबादी फेस्टिवल का मज़ा ले: सैफ एल बी शर्मा
Image
पसमांदा समाज ने किरेन रिजीजु अल्पसंख्यक कार्य मंत्री से वक़्फ संशोधन विधेयक पर की मुलाक़ात
Image
फोर्टिस गुरुग्राम ने कैंसर केयर में क्रांतिकारी पहल की उत्तर भारत में पहली एमआर लिनेक टैक्नोलॉजी को पेश किया
Image