नोएडा (अमन इंडिया)। सेक्टर – 50 के बस्ती में श्रमजीवी विकास संगठन के द्वारा 25 दिवसीय गुंजारन अभियान के अंतर्गत विश्व शौचालय दिवस मनाया गया | कार्यक्रम का शुरुआत जेजे कॉलोनी – 1 में जागरूकता अभियान निकालकर किया गया , जिसमे खासतौर पर बस्ती के बच्चे एवं महिलावों ने फेरी लगाते हुए नारा लगाये की स्वच्छ बस्ती – स्वच्छ नोएडा , बस्ती की महिला माँगे मान – सम्मान – हो बस्ती में शौचालय का निर्माण , हर बस्ती में शौचालय का निर्माण कराना है – नोएडा को स्वच्छता में नम्बर एक बनान है | तत्पश्चात समुदाय के लोगो के साथ जन सभा कर साफ़ – सफाई एवं शौचालय प्रयोग के महत्व के बारे में बताया गया |
इसके साथ ही जेजे कॉलोनी – 2 में बच्चो के साथ आदर्श बस्ती ( स्लम ) की परिकल्पना को लेकर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया , जिसमे बस्ती के सभी बच्चो ने भाग लेते हुए चित्र बनाया | बच्चो ने बस्ती की परिकल्पना में साफ़ बस्ती , शौचालय , सड़क , नाली , स्कूल , बिजली , कूड़ेदान , पानी की सुविधा होना चाइये इसको दर्शाया , जो की अभी भी बस्ती में ये सब सुविधाए नदारद है |
इस अवसर पर संगठन के कार्यकर्ता संतोष कुमार बताये की बस्ती में अभी भी सुविधावो का अभाव है | लोग शौचालय निर्माण के अभाव में मजबूरीवश शौच के लिए बाहर जाते है इसीलिए अथॉरिटी एवं जिला प्रशासन को चाइये की सभी बस्तियों को चिन्हित कर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराये | स्वच्छ बस्ती के बीना स्वच्छ नोएडा की परिकल्पना करना व्यर्थ है |
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता विक्रम शेठी ने लोगो को संबोधित करते हुए आस – पास सफाई रखने की अपील की तथा नेहा एवं जया भारती ने लोगो को अपने अधिकारों के लिए एकजुट होकर संगठित प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित की | साथ ही अभियान के महत्व को समझाते हुए नमो नारायण ने लोगों से अपील किये की इस अभियान से जुड़कर अपने आवाज़ को बुलंद कीजिये तभी वास्तविक गुंजारन होगा नहीं तो ये केवल परिकल्पना ही रह जाएगा |कार्यक्रम का समापन बच्चो में पुरस्कार वितरण कर एवं सभी का धन्यवाद ज्ञापन कर किया गया |
कार्यक्रम में संध्या सिंह , सुपर्णा चन्द्रा, अरुण उनियाल , वंदना , लता , राजकुमार एवं अपना पाठशाला के शिक्षक पूजा एवं पृथ्वीराज ने भाग लिया | कार्यक्रम का संचालन गोपाल एवं धन्यवाद ज्ञापन हेमंत सिंह नेगी ने किया |