रामकुमार तंवरके नेतृत्व में किसान नेताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ


नोएडा (अमन इंडिया)।


किसान नेता रमेश यादव समेत 14 किसान नेताओं ने यूपी प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी जी व कांग्रेस पार्टी की नीतियों में भरोसा जताते हुए महानगर अध्यक्ष राम कुमार तंवर के नेतृत्व में व वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनिल यादव की उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी का दामन थामा।ज्ञात हो कि नॉएडा में चल रहे किसान आंदोलन में रमेश यादव बेहद सक्रिय हैं और बीते दिनों किसानों के लिए 8 दिन जेल भी गए थे।

रमेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों का काल बन गयी है जहां जहां भाजपा की सरकार है वहीं किसान त्रस्त है। नॉएडा में 61 दिन से धरना चल रहा है जिसमें हज़ारों की संख्या में महिलाएँ व बुज़ुर्ग शामिल हो रहे हैं लेकिन सरकार के कान पर जूँ नहीं रेंग रही है, जनप्रतिनिधि सोए हुए है।

ऐसे में भाजपा को सत्ता से हटाना ही हमारा एक मात्र लक्ष्य है।

वहीं रामकुमार तंवर ने कहा कि किसानों के हित के लिए कांग्रेस सदैव तत्पर रही है , भूमि अधिग्रहण बिल कांग्रेस पार्टी की देन है। भट्टा परसोल में भी राहुल जी किसानों के हित में खड़े रहे। आज उत्तर प्रदेश में भाजपा के ख़िलाफ़ एक मात्र विकल्प कांग्रेस ही है।

अनिल यादव ने कहा कि शहर में सभी मुद्दों पर भाजपा सरकार और जनप्रतिनिधि फेल साबित हुए है जिससे हर तबके में रोष व्याप्त है। नॉएडा में कांग्रेस का जनाधार निरन्तर बढ़ रहा है अभी और भी लोगों को पार्टी में शामिल कराया जाएगा।

शामिल होने वाले किसान नेताओं में कपिल यादव ,सुभाष यादव, कमल यादव, लवलीत यादव, राजाराम यादव,संकित यादव ,विकास यादव, रीतांशु यादव ,वीरेंद्र यादव , प्रवीण, जितेंद्र यादव, कोसी यादव ,भूपेंद्र यादव उपस्थित रहे वहीं कांग्रेस से अशोक शर्मा, जितेंद्र अंबावत, अमित यादव, बबलू आदि मौजूद रहे।

Popular posts
राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना कुमार शर्मा को पुनः अगले कार्यकाल (2024-2027) के लिये अखिल भारत हिन्दू महासभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित किया
एनआरडब्ल्यूए अध्यक्ष सुमेर रावत महासचिव धीरज कुमार ने एसीपी ट्रैफिक पुलिस को मैन एंग्री की समस्या से अवगत कराया
Image
होटल फॉर्चून में इस वीक जश्न-ए- हैदराबादी फेस्टिवल का मज़ा ले: सैफ एल बी शर्मा
Image
पसमांदा समाज ने किरेन रिजीजु अल्पसंख्यक कार्य मंत्री से वक़्फ संशोधन विधेयक पर की मुलाक़ात
Image
फोर्टिस गुरुग्राम ने कैंसर केयर में क्रांतिकारी पहल की उत्तर भारत में पहली एमआर लिनेक टैक्नोलॉजी को पेश किया
Image