नई दिल्ली (अमन इंडिया)। भारत के प्रमुख फिटनेस और लाइफस्टाइल ब्रांड, रीबॉक ने नए फ्लोटराइड एनर्जी और लिक्विड 180 के साथ अपने रनिंग फुटवियर पोर्टफोलियो को लॉंच करने की घोषणा की ।
अपनी दमदार पर्फोर्मेंस, मजबूत और सस्टेनेबिलिटी जैसी विशेषताओं के साथ, ये दमदार जूते सभी रनर्स के लिए उपयुक्त है। ये जूते कई खूबियों के साथ पेश किए गए फ्लोटराइड एनर्जी और लिक्विफेक्ट 180, दोनों ही जूते रनर को आराम देने के साथ ही बेहतर पर्फोर्मेंस देते हैं।
नई फ्लोटराइड एनर्जी ((8,999 रुपये) )और लिक्विफेक्ट 180 (6,599 रुपये) ) की आकर्षक कीमतें रीबॉक के हाई स्टैंडर्ड को बरकरार रखते हुए सभी के लिए फिटनेस को सुलभ बनाने की रीबॉक की कोशिश को दर्शाती हैं। आप Shop4reebok.com पर या चुनिंदा रिटेल स्टोर के साथ ही Amazon, Flipkart , Myntra और Ajio पर पूरा कलेक्शन देख सकते हैं।