राष्ट्रीय कन्या मंडल व उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल ने नेत्रहीन बच्चों को सामग्री दी

नोएडा(अमन इंडिया)। समृद्ध राष्ट्र योजना में अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार तेरापंथ महिला मंडल, नोएडा ने 'स्नेहम्' प्रोजेक्ट के अंतर्गत अंध विद्यालय में जाकर ब्रेल पेपर भेंट किए । इन पेपरों पर नेत्रहीन विद्यार्थी अपनी पढ़ाई करते हैं l इस विद्यालय में 60 दिव्यांग बच्चे पढ़ते हैं, जिनकी उम्र 6 साल से 18 साल तक की है।राष्ट्रीय कन्या मंडल प्रभारी श्रीमती अर्चना जी भंडारी व उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष  विकास  जैन


की गणमान्य उपस्थिति में मंडल के सहयोग से यह कार्य संपादित हुआ। राष्ट्रीय कन्या मंडल प्रभारी श्री अर्चना भंडारी ने कहा कि समाज सेवा से बड़ा कोई कार्य नहीं होता l हमें समाज के लिए निरंतर प्रयास करने चाहिए l उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने कहा कि हमें समाज सेवा के लिए निरंतर प्रयास करने चाहिए l यह नेत्रहीन बच्चे आज पढ़ लिख कर अपना भविष्य संवार रहे हैं l हम सब लोगों को मिलकर इनकी मदद करनी चाहिए l ब्लाइंड बच्चों से ब्रेल लिपि की जानकारी लेते हुए ब्रेल पेपर पर लिपि लिखवाई गई।दिव्यांग बच्चों से बातचीत की, उनके साथ समय बिताया।बच्चों ने भी जैन धर्म के बारे में पूछा , कुछ जिज्ञासाएं रखी।अध्यक्षा श्रीमती कविता लोढ़ा ने स्कूल मैनेजर  आलोक जी केन को तेरापंथ महिला मंडल के बारे में जानकारी देते हुए अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा निर्देशित स्नेहम् प्रोजेक्ट के बारे में बताया। स्कूल के मैनेजर श्रीआलोकजी केन ने अत्यंत ही नेक कार्य बताते हुए मंडल के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में परामर्शक श्रीमती कंचन जी सेठिया, पूर्वाध्यक्ष श्रीमती भारती जी दुगड़,उपाध्यक्ष श्रीमती सुमन जी बोथरा, मंत्री श्रीमती दीपिका चौरड़िया, कोषाध्यक्ष श्रीमती दीप्ति बैद, श्रीमती पुष्पा जी छाजेड़ की उपस्थिति रही।खाने पीने की चीजों का वितरण भी किया गया। बच्चे बहुत प्रसन्न हुए।सभी के प्रति बहुत बहुत आभार।

Popular posts
राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना कुमार शर्मा को पुनः अगले कार्यकाल (2024-2027) के लिये अखिल भारत हिन्दू महासभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित किया
एनआरडब्ल्यूए अध्यक्ष सुमेर रावत महासचिव धीरज कुमार ने एसीपी ट्रैफिक पुलिस को मैन एंग्री की समस्या से अवगत कराया
Image
होटल फॉर्चून में इस वीक जश्न-ए- हैदराबादी फेस्टिवल का मज़ा ले: सैफ एल बी शर्मा
Image
पसमांदा समाज ने किरेन रिजीजु अल्पसंख्यक कार्य मंत्री से वक़्फ संशोधन विधेयक पर की मुलाक़ात
Image
फोर्टिस गुरुग्राम ने कैंसर केयर में क्रांतिकारी पहल की उत्तर भारत में पहली एमआर लिनेक टैक्नोलॉजी को पेश किया
Image