किसानों के साथ हो रहे शोषण के खिलाफ आवाज़ उठाते रहेंगे: डॉ आश्रय गुप्ता



नोएडा (अमन इंडिया)। समाजवादी पार्टी पूरे यूपी में लखीमपुर खीरी में हुई किसानों के साथ नरसंहार को लेके किसान स्मृति दिवस के में मना रही है |जिसमे वो वर्तमान भाजपा के विधायक के बेटे द्वारा किए गए कुकृत्य को बता कर नपुंशक सरकार को जगाने का काम कर रहे है।इस क्रम में युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव ने अपने सेक्टर 63 स्तिथ कार्यालय पर सपा कार्यकर्ताओं के साथ दीप जलाकर "किसान स्मृति दिवस "मनाया।डॉ आश्रय ने बताया कि भाजपा सरकार के वर्तमान मंत्री के बेटे ने ये जो नरसंहार किया है उसे देश कभी माफ नही करेगा।भाजपा सरकार अपने लोगो को बचाने का काम कर रहे है। इस अवसर पर बलराम यादव,सचिन,बबलू पारचा,सौरव सिंह,रविंदर चौहान मौजूद थे ।