गलगोटियाज विश्वविद्यालय में उद्यमिता कौशल, दृष्टिकोण और व्यवहार विकास पर कार्यशाला सम्पन्न



गौतम बुद्ध नगर (अमन इंडिया)  गलगोटियाज विश्वविद्यालय की इनोवेशन काउंसिल ने 27 जनवरी 2022 को "उद्यमिता कौशल के दृष्टिकोण और व्यवहार विकास विषय पर एक दिवसीय ऑनलाईन कार्यशाला" का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस कार्यशाला में गलगोटिया विश्वविद्यालय और अन्य शैक्षिक संस्थानों के विभिन्न विभागों के यूजी, पीजी, पीएचडी छात्रों और शिक्षकों सहित लगभग 1200 प्रतिभागियों ने भाग लिया। विश्वविद्यालय की माननीय कुलपति प्रो0 डॉo प्रीति बजाज ने कार्यशाला शुभारम्भ करते हुए ग्रैबगाइडेंस के मुख्य सलाहकार हिमांशु पुरी और लेगिटक्वेस्ट के सह-संस्थापक एवं वी7 लांसर्स टेक्नोपार्क प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक गौतम प्रकाश का स्वागत किया। कार्यशाला का संचालन विन्नी शर्मा और आईआईसी प्रभारी डॉ0 गौरव कुमार ने किया। पहले सत्र में डॉ0 हिमांशु पुरी ने उद्यमिता कौशल, दृष्टिकोण और व्यवहार के विकास से संबंधित विभिन्न विषयों पर प्रकाश डाला। दूसरे सत्र में गौतम प्रकाश ने नवाचारों में संलग्न होने, अवसरों और जोखिमों से निपटने, संसाधनों पर निर्णय लेने और समस्या-समाधान कौशल विकास के बारे में चर्चा की। सत्र के बाद प्रतिभागियों के लिये प्रश्नो उत्तर का समय रखा गया। अंत में कार्यशाला समन्वयक डॉ गौरव कुमार ने दोनों वक्ताओं को स्मृति चिन्ह भेंट किया और धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यशाला का समापन किया।

Popular posts
राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना कुमार शर्मा को पुनः अगले कार्यकाल (2024-2027) के लिये अखिल भारत हिन्दू महासभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित किया
एनआरडब्ल्यूए अध्यक्ष सुमेर रावत महासचिव धीरज कुमार ने एसीपी ट्रैफिक पुलिस को मैन एंग्री की समस्या से अवगत कराया
Image
होटल फॉर्चून में इस वीक जश्न-ए- हैदराबादी फेस्टिवल का मज़ा ले: सैफ एल बी शर्मा
Image
पसमांदा समाज ने किरेन रिजीजु अल्पसंख्यक कार्य मंत्री से वक़्फ संशोधन विधेयक पर की मुलाक़ात
Image
फोर्टिस गुरुग्राम ने कैंसर केयर में क्रांतिकारी पहल की उत्तर भारत में पहली एमआर लिनेक टैक्नोलॉजी को पेश किया
Image