12 मार्च को जनपद में राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजन होगा

 गौतम बुद्ध नगर (अमन इंडिया)।  आगामी 12 मार्च को जनपद में राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजन


आयोजित होने वाली लोक अदालत का संबंधित नागरिकों को अधिकतम लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से जनपद न्यायाधीश ने विभागीय अधिकारियों के साथ की महत्वपूर्ण बैठक जनपद न्यायधीश का विभागीय अधिकारियों से आह्वान समस्त अधिकारीगण अधिक से अधिक वादों का निस्तारण करने के संबंध में अपनी कार्ययोजना करें तैयार राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के दिशा निर्देशों के अनुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतम बुद्ध नगर के तत्वाधान आगामी 12 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होने जा रहा है। आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी सहमति के आधार पर अधिक से अधिक वादों का निस्तारण सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जनपद न्यायाधीश अशोक कुमार सप्तम ने अपने सभागार में संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करते हुए उनका आह्वान किया कि आपसी सहमति के आधार पर वादों का निस्तारण करने के उद्देश्य से आगामी 12 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर अधिक से अधिक वादों का निस्तारण करने का महत्वपूर्ण अवसर है‌। इस अवसर पर संबंधित नागरिकों को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सके इसके लिए संबंधित विभागीय अधिकारी गण अपने-अपने विभाग से संबंधित अधिकतम वादों का निस्तारण कराने के संबंध में अपनी कार्य योजना तैयार करते हुए उसे अंतिम रूप प्रदान करें ताकि जनपद में राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर अधिक से अधिक वादों का निस्तारण सुनिश्चित करते हुए संबंधित नागरिकों को राष्ट्रीय लोक अदालत का अधिकतम लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने इस अवसर पर अधिकारियों को जानकारी देते हुए अवगत कराया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के मौके पर दीवानी संबंधित मामले, वैवाहिक एवं परिवारिक झगड़े से संबंधित मामले, दाखिल खारिज भूमि के पट्टे, बेगार श्रम संबंधित मामले, शमनीय प्रकृति के फौजदारी मामले, बैंक ऋण संबंधी मामले, राजस्व संबंधी मामले, वन भूमि संबंधी मामले, भूमि अर्जन से संबंधी मामले, मोटर वाहन दुर्घटना मुआवजा संबंधित दावे अन्य प्रकार के वादों का निस्तारण आपसी सहमति के आधार पर सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर सभी विभागीय अधिकारी गण अधिक से अधिक संबंधित मामलों का निस्तारण कराने की कार्य योजना तैयार करें ताकि जनपद वासियों को राष्ट्रीय लोक अदालत का अधिकतम लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने सभी अधिकारियों का यह भी आह्वान किया है कि समस्त संबंधित अधिकारीगण अपने अपने स्तर पर आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार-प्रसार भी सुनिश्चित करें ताकि संबंधित नागरिक जागरूक होकर राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर अपने वादों का निस्तारण सुनिश्चित कराने के लिए आगे आकर इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का लाभ उठा सकें। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश अशोक कुमार सप्तम ने समीक्षा के दौरान विगत 11 दिसंबर 2021 को संपन्न हुई राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित वादों की समीक्षा करते हुए सभी विभागीय अधिकारियों को उससे अधिक वादों का निस्तारण करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित होने वाले वादों के संबंध में विभागीय अधिकारियों के द्वारा अपनी तैयारी निरंतर स्तर पर सुनिश्चित की जाए और संबंधित वादकारियों से संपर्क स्थापित करते हुए अधिक से अधिक वादों का निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर सुनिश्चित कराने के प्रयास किए जाएं ताकि जनपद में राष्ट्रीय लोक अदालत का कार्यक्रम सफल बन सके। आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में अपर जिला जज एवं राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी राजीव कुमार वत्स, सीजेएम श्रीमती रिचा उपाध्याय, डीसीपी यातायात गणेश शाह, एडीसीपी मुख्यालय ईलामारन, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव जय हिंद कुमार, नगर मजिस्ट्रेट धर्मेंद्र कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर उमेशचंद्र निगम, डिप्टी कलेक्टर कोमल पंवार, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह, आबकारी निरीक्षक बलराम सिंह तथा अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी गण महत्वपूर्ण बैठक में उपस्थित रहे। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।*