सेक्टर-125 में रिवर साइड टॉवर में स्थित 1500 से ज्यादा सीटों वाला को-वर्किंग सेंटर खोला

 ऑफिस एनसीआर में अपनी उपस्थिति मजबूत करते हुए, नोएडा में नया 85,000 वर्गफीट का वर्कस्पेस लॉन्च करेगा

नए सेंटर में 1500 से ज्यादा सीटें हैं और यह प्राइम रिवर साइड टावर में स्थित है


 

दिल्ली (अमन इंडिया)।  भारत के सबसे बड़े घरेलू फ्लेक्स वर्कस्पेस प्रोवाइडर, ऑफिस ने उत्तरी भारत में अपनी मौजूदगी का विस्तार किया है। कंपनी ने नोएडा के सेक्टर-125 में रिवर साइड टॉवर में स्थित 1500 से ज्यादा सीटों वाला को-वर्किंग सेंटर खोला है। नए सेंटर का लॉन्‍च मार्च 2022 से लाइव हो जाएगा। यह 2022 के अंत तक देश में 200 सेंटर खोलने के ऑफिस के विजन की तर्ज पर उठाया गया कदम है।

ऑफिस के विविध टारगेट सेग्मेंट्स के अनुरूप, फ्लेक्स स्पेस ने डिजिटल फर्स्ट अप्रोच अपनाई है। यह सभी आधुनिक सुख-सुविधाओं से लैस है। इसमें निर्देशों के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाता है। यह सेंटर आधुनिक प्रॉपर्टी की झलक देता है, जिसमें किसी स्पेस को क्रिएट करने में डिजाइन की आकर्षक, सुरुचिपूर्ण और मूलभूत जरूरतों को पूरा करने की विचारधारा को अपनाया जाता है। इसमें भारतीय संस्कृति की झलक भी मिलती है। इस तरह के ऑफिस उत्पादकता को बढ़ावा देते हैं। इस क्षेत्र से बिजनेस संबंधी गतिविधियों को पूर्ण रूप से सपोर्ट मिलता है, जिसकी काफी जरूरत होती है।

नए सेंटर की लॉन्चिंग पर कंपनी के सीईओ और संस्थापक श्री अमित रमानी ने कहा, “हम रिवर साइड टावर के साथ साझेदारी में नोएडा में नए वर्कस्पेस की शुरुआत कर बेहद उत्साहित हैं। ग्रेटर नोएडा बड़ी-बड़ी कंपनियों और स्टार्टअप्स के लिए समान रूप से भारत के प्रमुख बिजनेस हब में से एक बन गया है।

उन्होंने कहा, “दरअसल फ्लेक्स वर्कस्पेस की बढ़ती डिमांड और तेजी से हुई रिकवरी ने हमें ग्रेड ए के फ्लेक्स वर्कस्पेस बनाने के लिए प्रेरित किया है, जिससे हम इस मार्केट में सभी तरह की व्यवसाय की शुरुआत करने की सुविधा कारोबारियों को दे सकें। हमें पूरा विश्वास है कि यह ट्रेंड लगातार बढ़ता रहेगा। बहुत सी पारंपरिक कंपनियां भी नए तरीके के हब एंड स्पोक ऑफिस खोलने में अपना फायदा देख रही हैं, जिससे लोगों को वर्कप्लेस के नजदीक घरों में रहने में मदद मिल सके और जिससे उनको घर से ऑफिस जाने और ऑफिस से घर आने में कम से कम समय लगे।

इस समय दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में ऑफिस के 11 को-वर्किंग सेंटर हैं। कंपनी ने इस मार्केट में 2022 के अंत तक 10 से 15 और सेंटर खोलने की योजना बनाई है।  


फ्लेक्स वर्कस्पेस की बढ़ती डिमांड को देखते हुए ऑफिस ने 30 हजार सीटों के साथ 50 से ज्यादा नए सेंटर लॉन्च किए हैं। कंपनी ने पिछले 15 महीनों में 3 नए मार्केट में एंट्री की है। इस समय कंपनी के 14 शहरों में 70 हजार सीटों के साथ 121 सेंटर हैं। कंपनी 2022 में देश भर में 200 सेंटर्स का नेटवर्क बनाकर भारत में अपनी मौजूदगी को और मजबूत बनाएगी।