सबसे छोटे सितारवादक अधिराज और रवि शास्‍त्री शो में बात करेंगे

 12 वर्षीय अधिराज चौधरी ने ‘बायजूस यंग जीनियस सीजन 2’ में सितार की अपनी मधुर धुन से रवि शास्‍त्री और सलीम मर्चेंट को मंत्रमुग्‍ध किया 



दिल्ली (अमन इंडिया)। मनोरंजक प्रसारणकर्ता और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्‍त्री अपने प्रशंसकों के लिये एक और पहल करने जा रहे हैं। दरअसल वह इस वीकेंड शो ‘बायजूस यंग जीनियस सीजन 2’ की शोभा बढ़ाते नजर आयेंगे। बेहतरीन ऑल-राउंडर रवि शास्‍त्री इस शो में दिल्‍ली निवासी 12 वर्षीय बाल सितार वादक अधिराज चौधरी से बात करेंगे और संगीत के क्षेत्र में उनके सफर पर चर्चा करेंगे। अधिराज अपने दादा पद्म भूषण स्‍वर्गीय देबू चौधरी और अपने पिता स्‍वर्गीय पंडित प्रतीक चौधरी के शिष्‍य हैं। 

भारत के सबसे छोटे सितारवादक अधिराज और रवि शास्‍त्री इस शो में बात करेंगे


और संगीत के प्रति अपने पारस्‍परिक प्रेम के बारे में बतायेंगे। इस मजेदार बातचीत के दौरान पूर्व हेड कोच रवि शास्‍त्री एक ऐसी बात बतायेंगे, जिसके बारे में बहुत कम लोगों को ही पता है। साथ ही वह एक मशहूर सितारवादक के साथ अपने रिश्‍ते का भी खुलासा करेंगे। बहरहाल, रवि शास्‍त्री ने बताया कि उनके पिता एक जाने-माने सितारवादक और कंपोजर पंडित रवि शंकर के बहुत बड़े प्रशंसक थे और उनके नाम पर ही उन्‍होंने रवि शास्‍त्री का नाम रखा था। 

इतना ही नहीं, अधिराज जोकि सलीम मर्चेंट के बहुत बड़े फैन हैं, को मशहूर म्‍यूजिक कंपोजर से एक सरप्राइज भी मिलेगा। सलीम एक वीडियो कॉल के जरिये अधिराज से जुड़ते हैं। इस दौरान वे बायजूस यंग जीनियस के लिये एंथम का म्‍यूजिक कंपोज करने और उसे गाने के अपने अनुभव के बारे में बात करते नजर आयेंगे।

अधिराज संगीत के जयपुर सेनिया घराना के तीसरी पीढ़ी के सितार वादक हैं। संगीत के क्षेत्र में उनके योगदान ने उन्‍हें कई सम्‍मान दिलाये हैं। इनमें 2020 में तारना आर्ट एंड म्‍यूजिक द्वारा ‘बाल प्रतिभा अवार्ड’ भी शामिल है। उन्‍होंने नई दिल्‍ली में उस्‍ताद मुश्‍ताक अली खान सेंटर फॉर कल्‍चर द्वारा 2020 में आयोजित यूएमएके फेस्टिवल में भी परफॉर्म किया था। पंडित संदीप दास (तबला उस्‍ताद) और पंडित विश्‍व मोहन भट्ट (मोहन वीणा वादक) जैसे इस क्षेत्र के विशेषज्ञों एवं ग्रैमी पुरस्‍कार विजेताओं ने भी उनकी काफी तारीफ की है। 

बायजूस यंग जीनियस न्‍यूज18 की एक पहल है। यह देश भर से विभिन्‍न क्षेत्रों की बाल प्रतिभाओं को प्रेरित करता है। इस नये सीजन में 6-15 साल की बाल प्रतिभाओं को शामिल किया गया है और इनकी बेमिसाल उपलब्धियों को एक बिल्‍कुल नये अवतार में प्रदर्शित किया जा रहा है। इन 22 जीनियस को देश भर के 20000 से ज्‍यादा महत्‍वाकांक्षी एवं प्रेरणादायक बाल प्रतिभाओं में से चुना गया है

Popular posts
राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना कुमार शर्मा को पुनः अगले कार्यकाल (2024-2027) के लिये अखिल भारत हिन्दू महासभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित किया
एनआरडब्ल्यूए अध्यक्ष सुमेर रावत महासचिव धीरज कुमार ने एसीपी ट्रैफिक पुलिस को मैन एंग्री की समस्या से अवगत कराया
Image
होटल फॉर्चून में इस वीक जश्न-ए- हैदराबादी फेस्टिवल का मज़ा ले: सैफ एल बी शर्मा
Image
पसमांदा समाज ने किरेन रिजीजु अल्पसंख्यक कार्य मंत्री से वक़्फ संशोधन विधेयक पर की मुलाक़ात
Image
फोर्टिस गुरुग्राम ने कैंसर केयर में क्रांतिकारी पहल की उत्तर भारत में पहली एमआर लिनेक टैक्नोलॉजी को पेश किया
Image